लखनऊःभारतीय जनता पार्टी के 4 नए एमएलसी (MLC) ने बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में शपथ ली. शपथ ग्रहण कार्यक्रम बुधवार सुबह 10.30 बजे शुरु हुआ. विधान परिषद के सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह ने नव मनोनीत विधान परिषद सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. विधान भवन के सभागार में शपथ लेने वालों में योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद, निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद, चौधरी वीरेंद्र सिंह और गोपाल अंजान शामिल हैं. शपथ ग्रहण समारोह विधानसभा के टंडन हाल में संपन्न हुआ.
पिछले महीने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रस्ताव को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मंजूरी देते हुए चार विधान परिषद सदस्यों को मनोनीत करने का काम किया था. इनमें से एक विधान परिषद सदस्य जितिन प्रसाद को योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल में भी कैबिनेट मंत्री बनाया गया था. बुधवार को विधान परिषद के सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह ने सभी नवनिर्वाचित विधान परिषद सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, डॉ. दिनेश शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह सहित मंत्री सुरेश खन्ना, महेंद्र सिंह सहित कई मंत्री और नेता उपस्थित रहे.