दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

BJP Foundation day: बीजेपी के स्थापना दिवस पर पीएम मोदी बोले-परिवारवाद, वंशवाद, जातिवाद और क्षेत्रवाद कांग्रेस जैसे दलों की राजनीतिक संस्कृति - BJP 43rd foundation day

भारतीय जनता पार्टी की बात करें तो यह पहले जनसंघ का हिस्सा थी. बाद में यह अलग पार्टी बनी. बता दें, स्थापना के चार साल बाद पार्टी ने 1984 के लोकसभा चुनाव में महज 2 सीटें जीती थीं.

Etv Bharat BJP Foundation day 6th April 1980
Etv Bharat भाजपा के स्थापना दिवस पर नड्डा ने फहराया झंडा

By

Published : Apr 6, 2023, 9:25 AM IST

Updated : Apr 6, 2023, 11:08 AM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि इनकी संस्कृति परिवारवाद, वंशवाद, जातिवाद और क्षेत्रवाद की रही है जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राजनीतिक संस्कृति प्रत्येक देशवासी को साथ लेकर चलने की है. भाजपा के 44वें स्थापना दिवस पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मोदी ने भारत को भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद और कानून-व्यवस्था से जुड़ी चुनौतियों से मुक्त करने की प्रतिबद्धता पर भी जोर दिया.

भारत को लोकतंत्र की जननी करार देते हुए मोदी ने कहा कि प्रारंभ से ही भाजपा की आस्था जनता के विवेक पर रही है और दिनों दिन वह आस्था और मजबूत होती जा रही है. उन्होंने कहा, 'भाजपा ने लोकतंत्र की कोख से जन्म लिया, भाजपा लोकतंत्र के अमृत से पोषित है और भाजपा देश के लोकतंत्र व उसके संविधान को मजबूत करते हुए समर्पण भाव से दिन-रात देश के लिए काम कर रही है.' भाजपा को विकास, विश्वास और नए विचार का पर्याय बताते हुए प्रधानमंत्री ने मुफ्त राशन सहित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख किया और कहा कि सामाजिक न्याय उनकी पार्टी की विचारधारा का आधार है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि बीते वर्षों में बहुत सारे दलों ने सामाजिक न्याय के नाम पर राजनीति का दिखावा किया और इन दलों के मुखिया अपने परिवार का भला करते रहे. मोदी ने कहा, 'उन्होंने समाज की कतई चिंता नहीं की जबकि भाजपा सामाजिक न्याय को जीती है, उसकी भावना का अक्षरश: पालन करती है. 80 करोड़ गरीबों को बिना भेदभाव मुफ्त राशन मिलना सामाजिक न्याय का ही प्रतिबिंब है. 50 करोड़ गरीबों को बिना भेदभाव 5,00,000 रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा मिलना सामाजिक न्याय की ही सशक्त अभिव्यक्ति है.'

उन्होंने कहा कि भाजपा सही अर्थों में देश के दबे कुचले समाज के लिए आशा की किरण बनी हुई है. विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि ऐसे दलों की संस्कृति परिवारवाद, वंशवाद, जातिवाद और क्षेत्रवाद की रही है. उन्होंने कहा, 'जबकि भाजपा की राजनीतिक संस्कृति प्रत्येक देशवासी को साथ लेकर चलने की है. कांग्रेस जैसी पार्टियों की संस्कृति छोटा-छोटा सोचना, छोटे सपने देखना और उससे भी कम हासिल करके खुशियां मनाना है. खुशी मतलब एक दूसरे की पीठ थपथपाना है. भाजपा की राजनीतिक संस्कृति है बड़े सपने देखना और उससे भी ज्यादा हासिल करने के लिए जी जान से खप जाना.'

प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि विपक्षी दलों की संस्कृति में महिलाओं की चुनौतियों की परवाह ही नहीं की जाती है जबकि भाजपा की राजनीतिक संस्कृति महिलाओं के जीवन को आसान बनाना रही है. पार्टी ने अपने स्थापना दिवस से 14 अप्रैल को, बाबा साहेब डॉक्टर बी.आर. आंबेडकर की जयंती तक, विशेष सप्ताह मनाने का फैसला किया है. पार्टी 11 अप्रैल को महात्मा ज्योतिबा फुले के जन्मशताब्दी- दिवस के अवसर पर अनेक स्थानों पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करेगी.

इससे पहले पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी मुख्यालय में झंडा फहराया है. इस मौके पर तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे.

वहीं, भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर पार्टी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि भाजपा मतलब- मिशन भाजपा मतलब- समाज सेवा भाजपा मतलब- समाज का सशक्तिकरण भाजपा मतलब- नए भारत का निर्माण.

वहीं, गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट करते हुए लिखा कि भाजपा के स्थापना दिवस की शुभकामनाएं. विचारधारा के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले असंख्य कार्यकर्ताओं को नमन करता हूं. मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा भारत के वैभव को विश्व में पुनर्स्थापित करने के साथ देश के हर वर्ग और क्षेत्र के लोगों की आकांक्षाओं की पूर्ति का एक माध्यम बनी है.

चुघ ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के दोपहर 12 बजे राष्ट्रीय राजधानी से चुनाव अभियान शुरू करने के बाद पार्टी सदस्य 10.72 लाख से अधिक स्थानों पर दीवारों पर 'एक बार फिर से मोदी सरकार' और 'एक बार फिर से भाजपा सरकार' के नारे लिखेंगे. चुघ ने बताया कि पार्टी छह अप्रैल को अपने स्थापना दिवस से 14 अप्रैल को बाबासाहेब डॉक्टर भीम राव आंबेडकर की जयंती तक सामाजिक न्याय सप्ताह मनाएगी और इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ता सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के फायदों को उजागर करने के लिए बूथ, ब्लॉक और जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करेंगे.

उन्होंने कहा, 'पार्टी ने अपने स्थापना दिवस अर्थात छह अप्रैल से 14 अप्रैल तक एक विशेष सप्ताह मनाने का निर्णय लिया है. कार्यक्रम की शुरुआत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा द्वारा की जाएगी. छह अप्रैल को सुबह 9.45 बजे सभी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संबोधन सुनेंगे.' गरीबों और देश के विकास के लिए भाजपा सरकार की ओर से किए गए कार्यों के लिए मोदी की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के संबोधन का देश भर में 10 लाख से अधिक स्थानों पर सीधा प्रसारण किया जाएगा.

चुघ ने कहा कि पार्टी नौ अप्रैल को समाज सुधारक ज्योतिबा फुले और 14 अप्रैल को आंबेडकर जयंती पर बड़े पैमाने पर कार्यक्रम आयोजित करेगी. छह अप्रैल 1980 को भाजपा की स्थापना हुई थी. 1984 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने जहां मात्र दो सीट ही जीती थीं, वहीं 2019 के लोकसभा चुनाव में उसने 303 सीट पर जीत दर्ज की थी. इस बार यह भाजपा का 43वां स्थापना दिवस होगा.

पीटीआई-भाषा

Last Updated : Apr 6, 2023, 11:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details