दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Lingayat In Karnataka : भाजपा के लिए येदियुरप्पा क्यों हैं खास, जानें वजह - बीएस येदियुरप्पा लिंगायत

भारतीय जनता पार्टी कर्नाटक में बिना बीएस येदियुरप्पा के आगे बढ़ने से हिचक रही है. यही वजह है कि पार्टी ने येदियुरप्पा के 80 साल हो जाने के बावजूद उन्हें संसदीय बोर्ड में जगह दी है. पीएम मोदी मंच पर खुद उनका स्वागत कर रहे हैं. येदियुरप्पा का लिंगायत समुदाय पर अच्छा-खासा असर है. भाजपा को कितना फायदा मिलेगा, यह तो देखने वाली बात होगी.

BS Yediyurappa, PM Narndra Modi
बीएस येदियुरप्पा, पीएम नरेंद्र मोदी

By

Published : Mar 5, 2023, 6:35 PM IST

बेंगलुरु : कर्नाटक में इसी साल अप्रैल या मई में विधानसभा चुनाव होना है. अभी यहां पर भाजपा की सरकार है. इस सरकार का नेतृत्व बसवराज बोम्मई कर रहे हैं. वह लिंगायत समुदाय से आते हैं. कर्नाटक में लिंगायत समुदाय की आबादी 16.5 फीसदी के आसपास है. परंपरागत रूप से यह समुदाय भाजपा के साथ खड़ा रहा है. लेकिन इस बार क्या लिंगायत समुदाय भाजपा के साथ रहेगा या फिर उनका रूख बदलेगा, कहना मुश्किल है. यह अंदाजा भाजपा को भी है.

संभवतः यही वजह है कि भाजपा लिंगायत समुदाय को अपने साथ बरकरार रखने के लिए हरेक फैक्टर पर विचार कर रही है. जब भी मौका आता है, तो वह उन्हें फेवर करने से नहीं चूकती है. गत सप्ताह भाजपा की शिवमोगा में रैली थी. रैली को संबोधित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद आए थे. उन्होंने शिवमोगा में एयरपोर्ट का उद्घाटन किया. शिवमोगा कर्नाटक के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा का क्षेत्र है. पीएम मोदी को भली-भांति पता है कि बिना येदियुरप्पा के लिंगायत समुदाय के बीच सहानुभूति हासिल नहीं की जा सकती है.

इसलिए जैसे ही पीएम मोदी मंच पर उपस्थित हुए, उन्होंने बीएस येदियुरप्पा का हाथ पकड़कर सामने लाया. इसका मैसेज बहुत साफ था. भले ही येदियुरप्पा 80 साल के हो गए हैं, लेकिन पार्टी उन्हें पूरा सम्मान दे रही है. पार्टी ने उन्हें संसदीय बोर्ड में भी जगह दी है. आम तौर पर भाजपा वरिष्ठ नेताओं को मार्गदर्शक मंडल में डाल देती है. लेकिन येदियुरप्पा अपवाद हैं. शायद पार्टी को पता है कि उनकी कद का कोई भी नेता कर्नाटक में नहीं है, जिसका लिंगायत समुदाय पर लगभग एकाधिकार है.

पीएम मोदी ने बीएस येदियुरप्पा के समर्थन में लोगों से मोबाइल टॉर्च भी जलवाए, ताकि उनका सम्मान हो सके. जाहिर है, पीएम मोदी का यह रूख जल्द ही इंटरनेट पर वायरल हो गया. पीएम ने येदियुरप्पा की खूब तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि येदियुरप्पा का कार्यकाल शानदार रहा है. उन्होंने विकास के अनेकों कार्य किए. बदले में येदियुरप्पा ने भी पीएम मोदी की तारीफ की. उन्होंने पार्टी के लिए काम करने का संकल्प भी दोहराया.

भाजपा यह अच्छी तरह से जानती है कि भले ही बसवराज बोम्मई लिंगायत समुदाय से आते हैं, लेकिन जनता पर जो असर येदियुरप्पा का है, वह किसी दूसरे नेताओं का नहीं है. वैसे, बोम्मई को भी येदियुरप्पा का ही राजनीतिक शिष्य बताया जाता है.

फिर भी लिंगायत समुदाय की कुछ ऐसी मांगें हैं, जिससे भाजपा को डर भी लगता है. लिंगायत समुदाय के लोग लंबे समय से अपने को अलग धर्म के रूप में मान्यता देने की बात कर रहे हैं. भाजपा इसका विरोध करती है. भाजपा मानती है कि लिंगायत भी हिंदू हैं. इसलिए उनकी अलग से कोई कैटेगरी बनाने की जरूरत नहीं है. लेकिन लिंगायत समुदाय रह-रहकर इस तरह की मांग उठाती रहती है. वे आरक्षण की सीमा को बढ़ाने की भी मांग करते रहे हैं.

दूसरी बात यह भी है कि लिंगायत समुदाय पर उनके धर्मगुरुओं का भी अच्छा-खासा प्रभाव है. लिंगायत मठों में साधुओं का क्या रूख रहता है, इस पर बहुत कुछ निर्भर करता है. अब भाजपा किस तरह से इस फैक्टर को मैनेज करती है, चुनाव का रूख बहुत कुछ इस पर तय होगा. भाजपा ने वैसे अपना लक्ष्य 136 सीटों का रखा है.

इसी सप्ताह भाजपा विधायक के घर से आठ करोड़ की नकदी ने पार्टी की चिंता बढ़ा दी है. सरकार पर विपक्षी पार्टी पहले से हमलावर रही है. बोम्मई सरकार को कांग्रेस 40 प्रतिशत की सरकार कहती रही है. इसका मतलब है कि किसी भी काम करवाने के लिए इतना कमीशन लिया जाता है. इससे पहले कुछ ठेकेदारों ने भी कमीशन दिए जाने की बात स्वीकार की थी. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि पार्टी येदियुरप्पा के जरिए किस हद तक डैमेज को कंट्रोल कर पाती है.

ये भी पढ़ें :Shivamogga Airport Inauguration Today : कमल के फूल की तरह दिखता है कर्नाटक का शिवमोगा एयरपोर्ट, देखें तस्वीरें

ABOUT THE AUTHOR

...view details