दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Karnataka Election: शाह-नड्डा के बीच मंथन के बाद बीजेपी ने जारी की 189 उम्मीदवारों की लिस्ट, 52 नए चेहरों को मौका - कर्नाटक विधानसभा चुनाव

भारतीय जनता पार्टी ने कर्नाटक विधानसभा चुनावों को लेकर अपने 189 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. इस बात की जानकारी केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने दी है. उन्होंने बताया कि 189 उम्मीदवारों में से 52 नए उम्मीदवारों पर पार्टी ने भरोसा जताया है. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार को टिकट नहीं दिया है.

Union Minister Dharmendra Pradhan
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान

By

Published : Apr 11, 2023, 9:29 PM IST

Updated : Apr 11, 2023, 11:02 PM IST

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की 189 उम्मीदवारों की लिस्ट

नई दिल्ली:कर्नाटक विधानसभा चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के बीच मंथन हुआ. भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 189 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. राज्य में उम्मीदवारों के नामों को लेकर नई दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बोम्मई और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बैठक की. केंद्रीय मंत्री ने इस बीजेपी के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है.

पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार को टिकट नहीं

मीडिया से बात करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने बताया कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए नामित 189 में से 52 उम्मीदवार नए हैं. अरुण सिंह ने कहा कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई शिगगांव निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे. इसके अलावा कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा के बेटे विजयेंद्र शिकारीपुरा सीट से चुनाव लड़ेंगे, वहीं राज्य के मंत्री बी श्रीरामुलु बेल्लारी ग्रामीण सीट से चुनाव लड़ेंगे.

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव व कर्नाटक के प्रभारी अरुण सिंह ने यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की. केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होने के बाद भाजपा के शीर्ष नेताओं ने कई दौर की बैठक की और उसके बाद उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दिया है. सिंह ने बताया कि पार्टी ने 52 नए चेहरों को चुनाव मैदान में उतारा है. उनके मुताबिक 189 उम्मीदवारों की सूची में 32 अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) से हैं जबकि 30 अनुसूचित जाति और 16 अनुसूचित जनजाति वर्ग से हैं.

उन्होंने बताया कि उम्मीदवारों की पहली सूची में कुल आठ महिलाओं को जगह मिली है. सिंह ने कहा कि सूची में पांच वकील, नौ चिकित्सक, तीन अकादमिक क्षेत्र से, एक सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारी और एक भारतीय पुलिस सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी का नाम शामिल हैं. उन्होंने बताया कि इसमें सरकारी सेवा से सेवानिवृत्त हुए तीन कर्मचारी और आठ सामाजिक कार्यकर्ताओं को जगह दी गई है. सिंह ने उम्मीदवारों की सूची जारी करते हुए दावा किया कि कर्नाटक में भाजपा प्रचंड बहुमत से फिर से सरकार बनाएगी.

पढ़ें:Amit Shah : अमित शाह ने बताया 2024 में कितनी सीटें जीतेगी भाजपा

उन्होंने कहा कि कांग्रेस धरातल पर नहीं है. वहां गुटबाजी है जबकि जनता दल (सेक्युलर) एक डूबता जहाज है. चुनाव अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 13 अप्रैल से शुरू होगी और नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 20 अप्रैल है. कर्नाटक में पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में वापसी का लक्ष्य लेकर चल रही भाजपा ने विधानसभा की कुल 224 सीटों में से कम से कम 150 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Apr 11, 2023, 11:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details