नई दिल्ली:कर्नाटक विधानसभा चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के बीच मंथन हुआ. भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 189 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. राज्य में उम्मीदवारों के नामों को लेकर नई दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बोम्मई और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बैठक की. केंद्रीय मंत्री ने इस बीजेपी के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है.
मीडिया से बात करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने बताया कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए नामित 189 में से 52 उम्मीदवार नए हैं. अरुण सिंह ने कहा कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई शिगगांव निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे. इसके अलावा कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा के बेटे विजयेंद्र शिकारीपुरा सीट से चुनाव लड़ेंगे, वहीं राज्य के मंत्री बी श्रीरामुलु बेल्लारी ग्रामीण सीट से चुनाव लड़ेंगे.
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव व कर्नाटक के प्रभारी अरुण सिंह ने यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की. केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होने के बाद भाजपा के शीर्ष नेताओं ने कई दौर की बैठक की और उसके बाद उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दिया है. सिंह ने बताया कि पार्टी ने 52 नए चेहरों को चुनाव मैदान में उतारा है. उनके मुताबिक 189 उम्मीदवारों की सूची में 32 अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) से हैं जबकि 30 अनुसूचित जाति और 16 अनुसूचित जनजाति वर्ग से हैं.