पटना : सीएम नीतीश कुमार के विवादित बयान से बिहार में सियासी भूचाल आ गया है. सीएम नीतीश ने सदन में कहा था कि 'जब शादी के बाद लड़का लड़की रात में..' इस बयान से सदन के अंदर महिला विधायकों ने आपत्ति दर्ज कराई और कहा कि सीएम नीतीश कुमार को जनसंख्या नियंत्रण पर बोलना ही था तो उसको कहने का तरीका अच्छा हो सकता था लेकिन जिस तरह से नीतीश ने सदन के फ्लोर पर कहा उसकी सराहना नहीं की जा सकती.
महिला विधायक गायत्री देवी ने नीतीश के बयान पर आपत्ति उठाते हुए कहा कि ''उनका दिमाग सठिया गया है. नीतीश का 70 से 72 साल उम्र हो गया है. बोलना चाहिए कुछ बोलते हैं कुछ. आज नीतीश ने सदन में आपत्तिजनक बयान दिया है.''
महिला विधायकों ने किया नीतीश के बयान की निंदा: बिहार विधानसभा में आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पर बोलते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनसंख्या नियंत्रण का जिक्र किया और जनसंख्या नियंत्रण पर बोलते हुए कुछ आपत्तिजनक बात बोल गए. मुख्यमंत्री ने ऐसे बयान दिए जो महिलाओं के बीच नहीं कही जा सकती है. भाजपा विधायक ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर उम्र का असर हो गया है और सार्वजनिक जगह पर क्या बोलना चाहिए और कैसे बोलना चाहिए वह भी अब उनके दिमाग में नहीं रहता है. वह महिलाओं का अपमान कर रहे हैं और उनका दिमागी संतुलन भी खो गया है.