इंदौर। इंदौर में बीजेपी ने पार्षद पद के लिए वार्ड 75 से प्रिया गवलाने को उम्मीदवार घोषित किया था, लेकिन भाजपा के ही अनुसूचित जाति मोर्चा के कार्यकर्ताओं का तर्क था कि प्रिया गलाने गैर आदिवासी होकर क्रिश्चन हैं. इसलिए प्रिया के स्थान पर आदिवासी वर्ग के किसी दावेदार को टिकट दिया जाए. नामांकन वापसी के पूर्व नाम के आधार पर ही बीजेपी अनुसूचित जनजाति मोर्चा के नगर अध्यक्ष राकेश कटारा ने विरोध किया. उन्होंने पोस्ट डालकर आरोप लगाया कि डीलिस्टिंग की मुहिम चला रही पार्टी ही ऐसे लोगों को टिकट दे रही है, जो धर्म परिवर्तन कर चुके हैं. ऐसे लोग अनुसूचित जनजाति का हक मार रहे हैं.
BJP female candidate ticket cut आखिरी समय में टिकट बदला :इसके बाद यह मामला भाजपा के प्रदेश पदाधिकारियों के संज्ञान में आया तो पार्टी ने आखिरी समय में टिकट बदलने का फैसला ले लिया. नतीजतन पार्टी को प्रिया घर लाने के स्थान पर बसंत पारगी को टिकट देना पड़ा. हालांकि बसंत पारगी को विरोध के चलते पार्टी ने उम्मीदवार नहीं बनाया था. दरअसल, इस पूरे घटनाक्रम में माना जा रहा है कि प्रिया का टिकट इसलिए काट दिया गया कि वोटर लिस्ट में उनके नाम के आगे बियाट्रिस जुड़ा हुआ था. स्कूल की मार्कशीट में भी उनका नाम बियाट्रिस प्रिया गवलाने लिखा हुआ है.
नाम कटने के बाद बोली महिला नेत्री :ईसाई सरनेम के कारण बीजेपी ने उनका टिकट काट दिया. अब इस मामले में प्रिया गवलाने का कहना है कि वो आदिवासी ही हैं. उनके मां- बाप पढ़े लिखे नहीं थे. गरीब होने की वजह से उन्होंने मेरा दाखिला क्रिश्चियन स्कूल में कराया था. उस समय शिक्षक ही नाम रख देते थे. इसलिए सरकारी रिकॉर्ड में मेरे नाम के आगे बियाट्रिस लिखा हुआ है. मुझे बताया गया कि नाम ईसाई है, इसलिए टिकट काटा जा रहा है.
Mayor Election MP 2022 : इंदौर से Congress के महापौर प्रत्याशी संजय शुक्ला ने रखी शर्त .. तो मैं CM शिवराज को समर्थन देने को तैयार
बीजेपी पर कांग्रेस हुई हमलावर :इस मामले के सुर्खियों में आने के बाद से ही भाजपा और संघ कठघरे में हैं. कांग्रेस के प्रदेश सचिव राकेश सिंह यादव ने आरोप लगाते हुए कहा आज के दौर में भी ईसाई होने की वजह से टिकट बदला जाना शर्मनाक है. ये देश के संविधान की मूल भावना और धर्म निरपेक्षता के सिद्धांत के भी खिलाफ है. संघ के दबाव में बीजेपी को ये टिकट बदलना पड़ा है. हालांकि भाजपा की दलील है कि संबंधित प्रत्याशी का टिकट ईसाई होने के कारण नहीं काटा गया. उमेश शर्मा प्रवक्ता, बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस का आरोप गलत है. (BJP female candidate ticket cut) (Candidate ticket withdraw due to Christian) (last minute ticket changed)