दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भाजपा महिला आरक्षण विधेयक पारित कराने में नाकाम रही : टीएमसी - Derek O'Brien Member of Rajya Sabha

राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने महिला आरक्षण विधेयक को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. ब्रायन ने कहा कि विधेयक संसद और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण की बात करता है, लेकिन दुनिया भर की विधायिकाओं में महिलाओं का प्रतिनिधित्व 25 प्रतिशत है, जबकि राष्ट्रीय औसत 13 प्रतिशत है.

राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन
राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन

By

Published : Sep 12, 2021, 9:20 PM IST

कोलकाता :तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने महिला आरक्षण विधेयक को लेकर केंद्र पर निशाना साधा और भाजपा पार्टी के 2014 के चुनावी घोषणापत्र में आश्वासन के बावजूद विधेयक पारित कराने में नाकाम रहने का आरोप लगाया है. ओ ब्रायन ने इस मुद्दे पर राज्यसभा में अपने हालिया भाषण में कहा है.

टीएमसी सांसद ने कहा, संसद में जब महिला आरक्षण विधेयक पेश किया गया था, उसे आज 25 साल पूरे हो गए है. 25 साल से विधेयक पारित नहीं हुआ. मोदी-शाह की भाजपा ने 2014 के अपने चुनावी घोषणा पत्र में इसका वादा किया था, लेकिन वे नाकाम रहे.

इसे भी पढ़ें-कंधार कांड पर स्वामी ने कहा- भारत के आधुनिक इतिहास में आतंकवादियों के सामने सबसे खराब आत्मसमर्पण

यह विधेयक संसद और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण की बात करता है.ओ ब्रायन ने अपने भाषण में दावा किया कि दुनिया भर की विधायिकाओं में महिलाओं का प्रतिनिधित्व 25 प्रतिशत है जबकि राष्ट्रीय औसत 13 प्रतिशत है.

उन्होंने कहा कि संसद में भाजपा की महिला सांसदों की संख्या करीब 10-11 प्रतिशत है. टीएमसी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि संसद के दोनों सदनों में उनकी पार्टी की महिला सासंदों की संख्या करीब 40 फीसदी है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details