दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

BJP News : कर्नाटक में हार के बाद मंथन में जुटी भाजपा, राज्य में हो सकते हैं बदलाव - मुख्तार अब्बास नकवी

कर्नाटक चुनाव में हार के बाद से ही बीजेपी लगातार समीक्षा कर रही हैं, क्योंकि पार्टी को ये अंदेशा नहीं था की उसे राज्य में इतनी कम सीटें मिलेंगी. इन्हीं बातों को लेकर पार्टी के नेताओं में चिंता की लकीरें दिख रही हैं, उन्हें डर सता रहा है कि लोकसभा चुनाव में राज्य से सीटें और कम ना हो जाएं. पार्टी के नेता अन्य राज्यों में चुनाव को देखते हुए भी भूल सुधार में लग गए हैं. ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना की रिपोर्ट.

karnataka election nakvi
मंथन में जुटी भाजपा

By

Published : May 15, 2023, 8:22 PM IST

खास रिपोर्ट

नई दिल्ली :कर्नाटक चुनाव के नतीजों के बाद बीजेपी हार की वजह को समझने के लिए समीक्षा कर रही है. हार के बाद आमतौर पर जैसा होता है पार्टी के नेताओं में बदलाव की प्रक्रिया, इसकी शुरुआत जल्दी ही बीजेपी में होने की संभावना है. सूत्रों की मानें तो प्रदेश अध्यक्ष बदले जाने से इसकी शुरुआत हो सकती है. सूत्रों की मानें तो पार्टी कर्नाटक में किसी नए चेहरे को बीजेपी विधायक दल का नेता बना सकती है. बदलाव जल्द होने वाला है.

कर्नाटक में पीएम ने 18 रैली और 6 रोडशों किए. ऐसा लगा मानो बीजेपी ने राज्य के चुनाव का पूरा दारोमदार ही प्रधानमंत्री पर डाल दिया हो, जो शायद राज्य की जनता को नागवार गुजरा. इसके अलावा यदि देखा जाए तो कर्नाटक के बॉर्डर आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र से सटे हैं. राज्य की जनता पर इन राज्यों का भी प्रभाव है. यही नहीं सबसे बड़ी वजह ये भी रही कि बीजेपी के अंदर ही कई गुट हावी रहे जिसमें येदियुरप्पा गुट, बोम्मई गुट, बीएल संतोष गुट और केंद्रीय नेताओं के प्रभार वाले गुट. यदि देखा जाए तो राज्य में भाजपा का मात्र केंद्रीय मुद्दों पर चुनाव लड़ना भी काफी भारी पड़ा, क्योंकि विपक्षी कांग्रेस लगातार लोकल मुद्दों और लोकल लीडर्स पर ही ज्यादा से ज्यादा अपने चुनाव प्रचार को केंद्रित कर रही थी.

येदियुरप्पा को साइडलाइन करना पड़ा महंगा :वहीं, बीजेपी राज्य सरकार की उपलब्धियों को न लेकर सिर्फ केंद्र की योजनाओं पर चुनाव लड़ रही थी. सबसे मुख्य बात ये है कि वो बीजेपी जो लिंगायत के दम पर कर्नाटक में अपनी साख बनाने में सफल हुई थी उसी समुदाय के सबसे ज्यादा जनाधार वाले नेता येदियुरप्पा को साइडलाइन कर आगे बढ़ने को कोशिश करती रही.

बीजेपी इस बात को लेकर भी मंथन कर रही है कि इस कदर बुरी हार की आखिर मुख्य वजह क्या रही? क्या हिंदुत्व का एजेंडा दक्षिण के राज्यों में पूरी तरह से फेल हो चुका है. यदि हां तो फिर इस एजेंडे में तेलंगाना के चुनाव में बीजेपी को आमूल चूल परिवर्तन करना होगा. हालांकि पार्टी हार को लेकर मंथन कर रही है, लेकिन सबसे बड़ी वजह जो समझ में आई है वो ये है कि पार्टी क्षेत्रीय क्षत्रपों को नकार नही सकती है.

लिहाजा अब बीजेपी अपनी रणनीति में बदलाव कर रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीजेपी अब इन राज्यों में क्षेत्रीय नेताओं को ज्यादा तवज्जो देने की योजना बना रही है. जिस राज्य में बीजेपी के स्थानीय नेता मजबूत नहीं हैं, उन राज्यों में सामूहिक लीडरशिप में पार्टी जाएगी. लेकिन बीजेपी का ये भी मनाना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी सभाओं में केंद्र सरकार की उपलब्धियों और राष्ट्रीय योजनाओं और मुद्दों को लोकसभा चुनाव में भी उठाते रहेंगे.

सूत्रों के हवाले से खबर ये भी है कि हार की जिम्मेदारी लेते हुए कर्नाटक बीजेपी अध्यक्ष नलिन कुमार ने पद से इस्तीफे की पेशकश की है. सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे अगले प्रदेश अध्यक्ष बनने की दौड़ में सबसे आगे हैं. वहीं, विपक्ष का नेता कौन होगा, इसको लेकर भी चर्चा तेज हो गई है.

सुनिए नकवी ने क्या कहा

कर्नाटक के बाद बीजेपी का हिंदी पट्टी के अहम राज्य मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के साथ सीधा मुकाबला है. इन तीनों राज्यों में एकमात्र मध्यप्रदेश में बीजेपी की सरकार है. बाकी दोनों जगह पार्टी विपक्ष की भूमिका में है. बीजेपी की कोशिश है कि 2023 में वह तीनों राज्यों में फिर से सत्ता पर काबिज हो सके. ताकि कर्नाटक की हार को भुलाया जा सके.

पढ़ें- दिल्ली में होगा कर्नाटक सीएम का फैसला, सिद्धामैया ने लगाया 2/3 फार्मूला

ABOUT THE AUTHOR

...view details