दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Karnataka Assembly Elections 2023 : सिद्धारमैया, शिवकुमार से लड़ेंगे भाजपा के डबल इंजन मंत्री

कर्नाटक भाजपा ने कांग्रेस के कद्दावर नेता सिद्धारमैया और शिवकुमार को टक्कर देने के लिए मंत्रियों सोमन्ना और अशोक को दो-दो सीटों से उतारा है. पूर्व सीएम येदियुरप्पा द्वारा इस सीट से अपने बेटे को मैदान में उतारने से इनकार करने के बाद सिद्धारमैया को घेरने के लिए भाजपा को अपनी डबल इंजन रणनीति का उपयोग करना पड़ा.

Karnataka Assembly Elections 2023
प्रतिकात्मक तस्वीर

By

Published : Apr 12, 2023, 2:18 PM IST

बेंगलुरु :भाजपा ने मंत्री वी सोमन्ना को चामराजनगर और वरुणा दोनों विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ने के लिए टिकट देने की घोषणा की है. सोमन्ना वरुणा में सिद्धारमैया के खिलाफ भाजपा के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे. मंत्री आर अशोक को पद्मनाभनगर और कनकपुर सीटों से चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया गया है. अशोक को कनकपुर से केपीसीसी अध्यक्ष डी के शिवकुमार के खिलाफ टिकट दिया गया है. इसके जरिए बीजेपी ने कांग्रेस पार्टी के दो प्रभावशाली नेताओं को उनके विधानसभा क्षेत्र में हराने की बड़ी रणनीति बनाई है.

साथ ही हुबली-धारवाड़ सेंट्रल और शिमोगा सिटी विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवारों के नाम की घोषणा अभी नहीं हुई है. लंबे समय से प्रतीक्षित भाजपा उम्मीदवारों की सूची आखिरकार मंगलवार को जारी हो गई है. इसमें कई चौकाने वाले नाम हैं.

सोमन्ना को मिली दोहरी जिम्मेदारी : वी सोमन्ना चामराजनगर और वरुणा से बीजेपी के उम्मीदवार होंगे. चामराजनगर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली इन दोनों सीटों पर लिंगायतों का दबदबा है, लेकिन कांग्रेस की पकड़ मजबूत है. वी सोमन्ना हाईकमान के वो सारथी हैं जिनके भरोसे भाजपा ओल्ड मैसूर के किले को फतह करने की कोशिश करेगी. हाउसिंग मिनिस्टर सोमन्ना को दो सीटों से टिकट देकर दोहरी जिम्मेदारी दी गई है. वी सोमन्ना ने अपने बेटे और खुद के लिए दो टिकट मांगे थे. हाईकमान ने 2 टिकट दिए हैं. टीम मोदी ने लिंगायत समुदाय के नेता सोमन्ना के लिए एक बड़ा लक्ष्य तय किया है. पहला लक्ष्य कांग्रेस के जननेता सिद्धारमैया को हराना है. दूसरा लक्ष्य कांग्रेस के नियंत्रण वाले चामराजनगर पर भाजपा को जीत दिलानी है.

पारंपरिक प्रतिद्वंद्वी के लिए टिकट : चामराजनगर जिले के हनूर विधानसभा क्षेत्र में शुरू से ही दो परिवारों के बीच लड़ाई चल रही है और इस बार भी यह सिलसिला जारी रहेगा. कांग्रेस की ओर से आर नरेंद्र और बीजेपी की ओर से डॉ प्रीतम नागप्पा को चुनाव लड़ने की हरी झंडी दे दी गई है. जैसा कि अपेक्षित था, कोल्लेगला से मौजूदा विधायक एन महेश और गुंडलुपेट से मौजूदा विधायक निरंजनकुमार को भाजपा ने उम्मीदवार बनाया है.

आनंद सिंह और येदियुरप्पा के बेटों को बीजेपी का टिकट : शिकारीपुरा से येदियुरप्पा के बेटे बी वाई विजयेंद्र को टिकट मिला है. जानकारी के मुताबिक, विजयेंद्र को पहले वरुणा से चुनाव लड़ने के लिए कहा जा रहा था. येदियुरप्पा के इसके इनकार करने के बाद वरुणा से वी सोमन्ना को टिकट दिया गया है. आनंद सिंह के बेटे सिद्धार्थ सिंह को विजयनगर सीट से टिकट दिया गया है. कुछ विधानसभा क्षेत्रों में मौजूदा विधायकों को टिकट नहीं मिला है. होसदुर्गा निर्वाचन क्षेत्र से गुलिहट्टी शेखर, बेलगाम उत्तर से अनिल बेनाके, पुत्तूर से संजीव मथंदूर, कापू से लालाजी मेंडॉन, उडुपी से रघुपति भट्ट, कुंडापुर से हलदी श्रीनिवास शेट्टी को टिकट नहीं दिया गया है.

पढ़ें : karnataka Election : पूर्व उप मुख्यमंत्री लक्ष्मण सावदी ने भाजपा छोड़ने की घोषणा की

पढ़ें : Karnataka election: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के 7 विधायकों समेत मंत्रियों के टिकट कटे

पढ़ें : Karnataka Assembly Elections 2023 : बीजेपी से टिकट न मिलने पर पूर्व सीएम शेट्टार बोले- 'किसी भी कीमत पर चुनाव लड़ूंगा'

ABOUT THE AUTHOR

...view details