दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल में भाजपा को जनता का समर्थन नहीं : बिमल गुरुंग - बिमल गुरुंग

गोरखालैंड जनमुक्ति मोर्चा के नेता बिमल गुरुंग ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में भाजपा को जनता का समर्थन नहीं है. उन्होंने कहा कि हिंसा, बर्बरता, शूटिंग के जरिए राजनीति संभव नहीं है.

पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल

By

Published : Apr 17, 2021, 10:57 AM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए मतदान जारी है. इस बीच गोरखालैंड जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) के नेता बिमल गुरुंग ने भाजपा पर निशाना साधा है. गुरुंग का कहना है कि बंगाल में भाजपा को जनता का समर्थन नहीं है.

उन्होंने कहा, भाजपा का ग्राउंड जीरो पर ज्यादा प्रभाव नहीं है. वे सरकार कैसे बना सकते हैं? हिंसा, बर्बरता, शूटिंग के माध्यम से राजनीति संभव नहीं है. राजनीति सरल होनी चाहिए.

गोरखालैंड जनमुक्ति मोर्चा के संस्थापक बिमल गुरुंग ने कहा, मैंने 15 साल तक भाजपा का समर्थन किया, लेकिन उन्होंने मेरे समुदाय के लिए क्या किया? मोदी ने हमें आश्वासन दिया था और एक प्रतिबद्धता बनाई थी. सत्ता में आए हुए करीब सात साल हो गए हैं लेकिन अब तक उन्होंने वादा पूरा नहीं किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details