नई दिल्ली : भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने रविवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी के दौरान उनकी पार्टी के कार्यकर्ता और नेता राहत कार्य में जुटे हुए हैं, जबकि विपक्षी पार्टियां पृथक-वास में चली गई हैं. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष ने वैक्सीन पर सवाल उठा और इसे मोदी की वैक्सीन बता सरकार का मनोबल तोड़ने की बहुत कोशिश की. लेकिन अब वे टीके के लिए चिल्ला रहे हैं.
केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के सात साल पूरा होने के अवसर पर भाजपा अध्यक्ष ने पार्टी कार्यकर्ताओं को डिजिटल तरीके से संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी सांसद, मंत्री और विधायक इस अवसर पर कोविड नियमों और लॉकडाउन के निर्देशों का पालन करते हुए कम से कम दो गांवों के लोगों की सेवा करेंगे.
नड्डा ने दावा किया कि महामारी के दौरान भाजपा कार्यकर्ता लोगों के साथ खड़े रहे, जबकि विपक्षी नेता केवल वर्चुअली संवाददाता सम्मेलन करते नजर आए. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के बीच भाजपा के कार्यकर्ता और नेता राहत कार्य चला रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ विपक्षी दल कहीं नहीं दिख रहे हैं.
नड्डा ने कहा कि एक लाख गांवों और बस्तियों में पार्टी के कार्यकर्ता इस अवसर पर जरूरतमंद लोगों की सेवा कर रहे हैं.