बेंगलुरु :भारतीय जनता पार्टी और मंत्रियों के एक समूह ने बृहस्पतिवार को कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता के एस ईश्वरप्पा का मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा के खिलाफ कर्नाटक के राज्यपाल को शिकायत करना ‘सही नहीं’ था. ईश्वरप्पा ने मुख्यमंत्री पर अपने विभाग के मामलों में प्रत्यक्ष तौर पर हस्तक्षेप का आरोप लगाया था.
इन मंत्रियों ने पार्टी के कुछ विधायकों के साथ येदियुरप्पा का पुरजोर समर्थन किया है जिन्होंने अब तक इस मामले में अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी है. कर्नाटक के प्रभारी भाजपा राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने कहा कि वरिष्ठ नेता एवं मंत्री होते हुए ईश्वरप्पा को ऐसा पत्र नहीं लिखना चाहिए था.
दिल्ली में संवाददाताओं से उन्होंने कहा कि अगर किसी मंत्री को कभी कोई समस्या आती है तो उसे मुख्यमंत्री से बात करनी चाहिए. राज्यपाल को पत्र लिख देना, यह कोई तरीका नहीं है. ईश्वरप्पा द्वारा उन्हें भी इसी तरह का पत्र लिखे जाने के बारे में पूछे जाने पर जवाब देने से बचते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें कोई समस्या थी तो उन्हें मुख्यमंत्री से बात करनी चाहिए थी.