हैदराबाद : कोल्हापुर में हिंसा के लिए ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा किसे 'औरंगजेब के औलाद' कहा था. ओवैसी ने कहा कि क्या आप सब कुछ जानते हैं? मैं नहीं जानता था कि आप (देवेंद्र फडणवीस) ऐसे विशेषज्ञ हैं. कोल्हापुर झड़प पर बोलते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस औरंगज़ेब के ये बेटे कहां से आए ...? जिसके बाद वहां स्थितियां तनावपूर्ण हो गई.
कोल्हापुर में हिंसक झड़प पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार को बताना चाहिए की किस नियम के तहत किन-किन लोगों का नाम लेना प्रतिबंधित है. उन्होंने कहा कि सरकार को घोषणा करनी चाहिए कि औरंगजेब, बाबर, खिलजी, बहादुर शाह जफर, शाहजहां, जहांगीर, कुली कुतुब शाह जैसे नामों पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. इन नामों का कोई उल्लेख नहीं कर सकता.
ओवैसी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए सवाल किया कि फोटो लगाना किस तरह से अपराध है. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार को यह घोषणा करनी चाहिए कि किसी का भी नाम असदुद्दीन ओवैसी' नहीं होगा. क्योंकि इस नाम का व्यक्ति भडकाऊ भाषण देता है. इसके साथ ही भाजपा यह भी कहे कि गोडसे, आप्टे, मदनलाल का नाम उसे सबसे अधिक पसंद है.