दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बीजेपी ने चार राज्यों में चुनाव प्रभारी घोषित किए, राजस्थान में प्रह्लाद जोशी और MP में भूपेन्द्र यादव को कमान - प्रह्लाद जोशी औ भूपेन्द्र यादव को कमान

भाजपा ने इस साल चार राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए अपने चुनाव प्रभारियों के नाम का ऐलान कर दिया है. भाजपा ने राजस्थान में प्रह्लाद जोशी को प्रदेश चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है, जबकि नितिन पटेल और कुलदीप बिश्नोई को सह चुनाव प्रभारी बनाया है.

BJP
भाजपा

By

Published : Jul 7, 2023, 5:08 PM IST

Updated : Jul 7, 2023, 5:25 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और तेलंगाना के आगामी विधानसभा चुनावों के लिए शुक्रवार को केंद्रीय प्रभारियों व सह-प्रभारियों की नियुक्ति की. इन राज्यों में इस साल के अंत तक चुनाव होने हैं. पार्टी की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी को राजस्थान, वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश माथुर को छत्तीसगढ़, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को मध्य प्रदेश और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को तेलंगाना का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है.

गुजरात के पूर्व उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल और हरियाणा के कुलदीप बिश्नोई को राजस्थान का सह-प्रभारी बनाया गया है, जबकि केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया को छत्तीसगढ़ का सह-प्रभारी नियुक्ति किया गया है. पार्टी ने केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव को मध्य प्रदेश का और भाजपा महासचिव सुनील बंसल को तेलंगाना का सह-प्रभारी नियुक्त किया है.

प्रत्येक राज्य के विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा केंद्रीय प्रभारी और सह-प्रभारियों की नियुक्ति करती है. प्रभारी व सह प्रभारी चुनावी राज्यों के पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठकें करते हैं और चुनावी रणनीति को धार देने में भूमिका निभाते हैं. चुनाव के दौरान उम्मीदवारों के चयन में भी उनकी अहम भूमिका होती है. प्रभारी और सह-प्रभारी राज्य नेतृत्व व केंद्रीय नेतृत्व के बीच सेतु का काम भी करते हैं.

(एक्सट्रा इनपुट- एजेंसी)

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Jul 7, 2023, 5:25 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details