कोलकाता :पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee) के द्वारा बेरोजगार युवकों को चाय, चॉप, घुघनी और कपड़े बेचकर आत्मनिर्भर बनने की सलाह वाले बयान की विपक्षी दलों ने आलोचना की है. इसी कड़ी में बयान के बुधवार को उत्तर दिनाजपुर के कालियागंज नगर पालिका के सामने भाजपा पार्षदों ने झालमुरी, घुघनी बेचकर विरोध दर्ज कराया. इस दौरान भाजपा पार्षद गौरांग दास व अन्य लोग मौजूद रहे.
सीएम ममता के बयान के विरोध में भाजपा पार्षदों ने झालमुरी बेचा - पश्चिम बंगाल
सीएम ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) के द्वारा बेरोजगार युवकों को चाय, घुघनी आदि बेचकर आत्मनिर्भर बनने के बयान के विरोध में भाजपा पार्षदों ने झालमुरी बेचकर अपना विरोध दर्ज कराया.
बता दें कि पिछले सप्ताह सीएम ममता बनर्जी ने पश्चिम मेदिनिपुर जिले के खड़गपुर में उत्कर्ष बांग्ला परियोजना के तहत तकनीकी शिक्षा पाठ्यक्रम सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करने वालों को नियुक्ति पत्र सौंपने के दौरान कहा था कि 'मेरा सुझाव सुनकर अक्सर लोग मुझ पर तंज कसते हैं. मैं कहा करती थी कि आपके पास पैसे नहीं हैं तो आप एक हजार रुपये लीजिए और उससे एक केटली और कुछ मिट्टी के भांड़ (कुल्हड़) खरीदिए. कुछ बिस्कुट भी ले लो. यह धीरे-धीरे बढ़ेगा. पहले हफ्ते में बिस्कुट लिया, फिर दूसरे हफ्ते में अपनी मां से बोल कर थोड़ा घुघनी बनवा लीजिये. इसके बाद थोड़ा तेलेभाजा भी ले लीजिये. फिर एक कुर्सी और मेज लेकर बैठ जाइए और व्यापार करिये.'
ये भी पढ़ें-बंगाल बनेगा दुनिया का सर्वश्रेष्ठ राज्य: सीएम ममता बनर्जी