लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आगामी विधानसभा चुनाव (assembly elections 2022) के लिए घोषणा पत्र समिति का गठन किया है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना को समिति का अध्यक्ष घोषित किया है. राज्यसभा सांसद ब्रजलाल को उपाध्यक्ष व सांसद राजेश वर्मा, विजय पाल तोमर, रीता बहुगुणा जोशी, कान्ताकर्दम, सीमा द्विवेदी तथा पुष्कर मिश्रा को सदस्य नामित किया है.
घोषणापत्र में तीन प्रमुख वादों को शामिल किया जाएगा. यह समिति पार्टी नेताओं और अन्य प्रमुख लोगों से बातचीत करके ये वादे घोषणा पत्र में शामिल करेगी. गौरतलब है कि 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जो प्रमुख वादे किए थे उनमें से अगर कुछ रह गए हैं तो उन्हें 2022 के घोषणा पत्र में शामिल करने की कोशिश हो रही है. इसी के मद्देनजर विधानसभा चुनाव को लेकर घोषणा पत्र समिति का गठन किया गया है. आगामी चुनाव में पार्टी इन्हीं वादों को लेकर जनता के बीच जाएगी.