नई दिल्ली : देश में बेतहाशा बढ़ते कोरोना के मरीजों को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने यूपी पंचायत चुनाव के लिए तय किए गए बड़े नेताओं के कार्यक्रम को रद कर दिया है. दरअसल, वार्ड स्तर पर केंद्रीय नेताओं की जनसभाएं की जानी थी जिन्हें फिलहाल टाल दिया गया है. उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव की शुरुआत हो चुकी है और यह 29 अप्रैल तक चलेंगे. चार चरण में हो रहे चुनाव के रिजल्ट भी 2 मई को ही आएंगे.
उत्तर प्रदेश में इस बार कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि होती जा रही है. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी कोरोना से जूझ रहे हैं. ऐसे में हर वार्ड के लिए पार्टी द्वारा तैयार की गई जनसभा का आयोजन रद किया गया है.
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल अग्रवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम में भाजपा के स्थानीय विधायकों सांसद मंत्रियों और वरिष्ठ भाजपा के नेताओं को जनसभाओं में जाना था. पार्टी के मुताबिक हर वार्ड में एक जनसभा का आयोजन किया जाना था लेकिन कोविड-19 के बढ़ते मामलों व पश्चिम बंगाल की रैलियों पर विपक्षी पार्टियों की तरफ से किए जा रहे सवाल की वजह से पार्टी ने फिलहाल यह योजना रद कर दी है.
यह प्रचार अब स्थानीय नेताओं द्वारा डोर-टू-डोर किए जा रहे हैं. पार्टी मुख्यालय की तरफ से जारी आदेश में यह साफ तौर पर कहा गया है कि भाजपा के स्थानीय नेता जो डोर-टू-डोर कैंपेन कर रहे हैं, वे सोशल डिस्टेंसिंग मापदंडों का पालन करें. छोटी-छोटी बैठकों का आयोजन करें जिनमें 5 से अधिक लोग मौजूद न हों.