दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Udaipur Murder Case: हमलावर रियाज की गुलाब कटारिया संग फोटो वायरल, कांग्रेस बोली देश जवाब मांगता है...भाजपा ने किया इनकार - गुलाबचंद कटारिया न्यूज़ टुडे

भाजपा का उदयपुर मर्डर से खास कनेक्शन है! इसको जताने की कोशिश सोशल मीडिया पर फ्लोट कर रहीं कुछ तस्वीरें कर रही हैं. जिसमें नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के साथ हमलावर रियाज दिख रहा है. बताया ये भी जा रहा है कि 2018 में रियाज भाजपा कार्यकर्ता भी रह चुका है. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा आज इन तस्वीरों के जरिए भाजपा पर जबरदस्त प्रहार किया. दूसरी ओर उदयपुर में भाजपा के जिला अध्यक्ष ने इससे साफ इनकार किया है.

Udaipur Murder Case, BJP Connection to Udaipur Murder Case
हमलावर रियाज की गुलाब कटारिया संग फोटो वायरल.

By

Published : Jul 2, 2022, 3:31 PM IST

Updated : Jul 2, 2022, 4:46 PM IST

उदयपुर.कन्हैया लाल की हत्या से जुड़े कुछ अहम तथ्यों को पवन खेड़ा ने मीडिया के सामने रखा (Pawan Khera On udaipur murder Case). उन्होंने रियाज-बीजेपी कनेक्शन बता सबको चौंका दिया (Udaipur Murder Case) है. बताया जा रहा है कि इस खुलासे के बाद अब राजस्थान की गहलोत सरकार एनआईए कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है. आज दिल्ली में कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों के हवाले से कहा- राजस्थान के उदयपुर में जिस आतंकी रियाज ने कन्हैया लाल की हत्या की उसे लेकर कल से सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल हो रही है. जिसमें आतंकी रियाज नेता प्रतिपक्ष और पूर्व राजस्थान के गृहमंत्री रहे गुलाबचंद कटारिया के साथ दिख रहा है. इतना ही नहीं भाजपा के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नेता इरशाद चैनवाला को टैग करते हुए भाजपा नेता मोहम्मद ताहिर ने फेसबुक पोस्ट पर 2018 में लिखा था कि रियाज भाजपा के कार्यकर्ता हैं, और जब रियाज अत्तारी उमरा करने गए तो भी उनके लिए लिखा कि यह भारत के अमन चैन के लिए उमरा करने गए हैं.

"मुंह में राष्ट्रवाद बगल में छुरी":कांग्रेस पार्टी ने इन तथ्यों को रखते हुए केंद्र सरकार की तुरंत इस मामले की जांच एनआईए को सौंपने पर सवाल खड़े किए (BJP Udaipur Murder Connection) हैं. आज अपनी बात रखते हुए खेड़ा ने कहा कि "मुंह में राष्ट्रवाद बगल में छुरी"वाली कहावत इस मामले में चरितार्थ हो रही है. पवन खेड़ा ने कहा कि कल सोशल मीडिया पर तथ्य आने के बाद कांग्रेस पार्टी ने भी रिसर्च की है. जिनमें नए तथ्य सामने आए है कि रियाज अटारी राजस्थान में भाजपा के कद्दावर नेता पूर्व गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया के कई कार्यक्रमों में शामिल होता था.

हमलावर रियाज की गुलाब कटारिया संग फोटो वायरल

पढ़ें-Udaipur Tailor Killers: कन्हैयालाल के हत्यारों को अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल में किया गया शिफ्ट...उदयपुर सिटी एएसपी अशोक कुमार निलंबित

उन्होंने कहा कि जब हमने रिसर्च की तो फेसबुक पर भाजपा के माइनॉरिटी प्रकोष्ठ के नेता इरशाद चैनवाला ओर भाजपा के मोहम्मद ताहिर जो इस हत्याकांड के बाद से लापता हैं उनके पुराने पोस्ट को जब हमने स्टडी किया. पाया कि रियाज अत्तारी न केवल प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया के साथ कई कार्यक्रमों में दिखाई दे रहा है बल्कि भाजपा के नेता उन्हें भाजपा कार्यकर्ता भी बता रहे हैं. फेसबुक पोस्ट से स्पष्ट है कि आतंकी रियाज भारतीय जनता पार्टी का सक्रिय सदस्य है ओर कांग्रेस विश करती है कि आज शाम तक उम्मीद करते हैं कि पार्टी देश को इस बात का जवाब देगी.

रियाज की गुलाब कटारिया संग फोटो वायरल.

पवन खेड़ा ने एनआईए की जांच पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि जब घटना के तुरंत बाद इस मामले को एनआईए के सपोर्ट किया गया तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्वागत करते हुए कहा था कि मेरी पुलिस और मेरा प्रशासन एनआईए को पूरा समर्थन और सहयोग देगा. हमने इस मामले को एनआईए को सपुर्द करने का समर्थन किया था, लेकिन नए तथ्यों के बाद यह सवाल है कि क्या केंद्र सरकार ने कुछ घंटों में एनआईए को यह निर्णय देने का इन्हीं तथ्यों को छुपाने के लिए किया.

भाजपा जिला अध्यक्ष का इनकार: इस मामले को लेकर उदयपुर भाजपा शहर जिलाध्यक्ष रविंद्र श्रीमाली ने कहा कि रियाज हमारी पार्टी का मेंबर नहीं है. भीड़ में कोई भी खड़ा होकर तस्वीर खिंचा सकता है तो ऐसे शख्स को किसी पार्टी से जोड़ा नहीं जा सकता. ये सबकुछ एक साजिश के तहत विपक्षी पार्टी कर रही है. हम किसी भी एजेंसी से जांच के लिए तैयार हैं.

रियाज की गुलाब कटारिया संग फोटो वायरल.

आरोपियों से बीजेपी का कोई कनेक्शन नहीं- बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष एम साजिद खान ने कहा कि बीजेपी मेंबरशिप के आधार पर देश की सबसे बड़ी पार्टी है. कोई भी भीड़ में बड़े नेताओं के साथ फोटो खिंचवाता है, इसका मतलब यह नहीं कि रियाज बीजेपी का मेंबर है. हत्याकांड के आरोपियों से बीजेपी का कोई कनेक्शन नहीं है. साजिद ने कहा कि गुलाबचंद कटारिया हमारे उदयपुर के सर्वमान्य नेता हैं. लोग उनके साथ में फोटो खिंचवाते हैं इसका मतलब यह नहीं की वो पार्टी का कार्यकर्ता है. उन्होंने कहा कि आजकल सोशल मीडिया पर जिस तरह से फोटो का दौर चला है उसके बाद कोई भी आम लोग बड़े नेताओं के साथ फोटो खिंचवाता है. कौन किस भावना के साथ फोटो खिंचवा रहा है इसका पता लगाना मुश्किल होता है. किसी को मना भी नहीं किया जा सकता. इस तरह से किसी भी व्यक्ति के साथ में पार्टी का कोई संबंध नहीं है. रियाज भारतीय जनता पार्टी का सदस्य नहीं है.

इन पोस्ट्स से बवाल

रियाज के मन में पहले से खोट थी- साजिद खान ने कहा कि रियाज के मन में लंबे समय से खोट थी इसका अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि उसने 2013 में जो बाइक ली उसका रजिस्ट्रेशन नंबर 2611 है. जो व्यक्ति इस तरह की धारणा को मन में रखता है, उस तरह के व्यक्ति को कभी भी भारतीय जनता पार्टी में स्वीकारोक्ति नहीं है. रियाज पहले से ही इस तरह की विचारधारा रखता था.

भाजपा नेता गुलाबचंद कटारिया की सफाई.

बीजेपी कार्यक्रम में रेकी करने आया- उन्होंने कहा कि रियाज अगर बीजेपी के कार्यक्रम में आया है या फिर बीजेपी के नेताओं के साथ खड़े होकर फोटो खिंचवाई है, इसका मतलब यह नहीं है कि वह बीजेपी का सदस्य है. बल्कि यह भी हो सकता है कि वह हमारे यहां पर किसी तरह की कोई रेकी या किसी घटना को अंजाम देने का षड्यंत्र रच रहा हो. इसलिए किसी के मन में क्या चल रहा है यह हम नहीं पकड़ सकते. हम न्यायपालिका से गुजारिश करते हैं कि ऐसे व्यक्ति को सख्त से सख्त सजा दें ताकि एक संदेश देश में जाए कि कोई भी घिनौना कृत्य करने वाले को कानून और समाज कभी माफ नहीं करेगा.

Last Updated : Jul 2, 2022, 4:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details