नई दिल्ली :भारतीय जनता पार्टी ने ऑपरेशन गंगा को सफल बताते हुए यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को निकालने में प्रधानमंत्री की इच्छाशक्ति और सरकार की तरफ से किए गए कार्यों को सराहनीय बताया है. साथ ही बीजेपी ने ऑपरेशन गंगा के दौरान कांग्रेस के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस की तरफ से उठाए गए सवालों को देश विरोधी और ऐसे समय में जब देश के छात्र संकट में फंसे थे विपक्ष के रवैये को नकारात्मक बताया है.
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Union Minister Piyush Goyal) और सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur) ने संयुक्त प्रेस वार्ता कर कांग्रेस के ऊपर बड़ा हमला बोला. इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि ऐसे समय में जब इतने संकट में और इतनी समस्याओं के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे इवेक्युएशन एक्सरसाइज का नेतृत्व किया, किसी भी राष्ट्र का ऐसा कोई उदाहरण देखने को नहीं मिला. उन्होंने कहा कि खुद प्रधानमंत्री ने चार वरिष्ठ मंत्रियों को इन देशों में भेजा और उन्होंने खुद भी राष्ट्र के प्रमुखों से अलग-अलग बात की जिस कारण यह ऑपरेशन संभव हो पाया.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस विषय पर 8 हाई लेवल मीटिंग की और करीब 11 बार दुनिया के बड़े-बड़े नेताओं से बात की. उन्होंने बताया कि रूस के राष्ट्रपति से तीन बार और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से दो बार बात की और इसके बाद ही सारे बच्चों को वहां से सुरक्षित निकाला जा सका है मगर देश की विपक्षी पार्टी कांग्रेस का रवैया बहुत ही नकारात्मक रहा है. केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाया कि ऐसे समय में जब भारतीय छात्र दूसरे देश में वॉर जोन में फंसे थे तब कांग्रेस अपने ट्विटर हैंडल से भ्रामक खबरें फैला रही थी.
ये भी पढ़ें- यूक्रेन के पड़ोसी देशों से सोमवार को सात उड़ानों से 1314 भारतीय स्वदेश लाए गए : सरकार
उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य है कि कांग्रेस और दूसरे राजनीतिक दलों ने और कुछ मुख्यमंत्रियों ने इस पर राजनीति करने की कोशिश की. संकट के समय में जब परिवार पर भी कोई संकट आता है तो लोग एकजुट हो जाते हैं लेकिन इस संकट में लोगों को सांत्वना देने के बदले विपक्ष के नेता गलत प्रचार करता रहा. बीजेपी ने कांग्रेस के नेता राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के भ्रामक प्रचार को आगे बढ़ाया और शेयर किया. साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस के केरल ट्विटर के हैंडल से एक ऐसे छात्र की वीडियो रिलीज किए गए जिसने खुद अपने दूसरे वीडियो में भारत सरकार के ऑपरेशन की सराहना की थी.
भाजपा ने कांग्रेस के रवैये को सीधे-सीधे देश विरोधी बताया. उन्होंने कहा कि जहां एक तरफ भारत से जुड़े हुए लोग जो यूक्रेन और अन्य आसपास के देशों में रहते हैं साथ ही उद्योग और एनजीओ ने भी छात्रों को निकालने में योगदान किया और उन्हें भारत सरकार ने धन्यवाद भी दिया है, मगर ऐसे समय में विपक्ष का जो रवैया होना चाहिए था वह बिल्कुल ही गलत था.
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि 20,000 से अधिक भारत के नागरिक जो यूक्रेन में फंसे थे उन्हें 3 हफ्ते के अंदर भारत में वापस लाना यह भारत के लिए बहुत ही गर्व का विषय है. उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन गंगा के सफल होने के बाद आज पूरा देश इस विश्वास से खड़ा है कि किसी भी संकट के समय में भारत सरकार और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन्हें उस संकट से बाहर निकालेंगे.
ये भी पढ़ें -'पीएम मोदी का नेतृत्व मजबूत, पाक के खिलाफ पहले से अधिक प्रभावी सैन्य कार्रवाई की क्षमता'
उन्होंने कहा कि उन्हें गर्व है कि विद्यार्थियों का जो आखिरी समूह था वह भी अभी युद्ध के इलाके से निकलकर पश्चिमी यूक्रेन की तरफ तेजी से बढ़ रहा है और उन्हें वहां से बॉर्डर पार कराकर नजदीक के देश में लाकर भारत वापस लाया जाएगा. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस कार्य में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भाजपा के कार्यकर्ताओं को भी देशभर में उन छात्रों के घर भेजा जिनके बच्चे वहां फंसे हुए थे. उन्होंने बताया कि 20,000 बच्चे जो वहां थे उनमें से 18,500 बच्चों के परिवारों तक भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पहुंचे और उन्हें ढाढस बंधाया.