पुणे : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की आज से शुरू होने वाली तीन दिवसीय समन्वय बैठक में भाग लेने के लिए गुरुवार को पुणे हवाई अड्डे पर पहुंचे. आरएसएस की ओर से जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, नड्डा संघ से जुड़े लगभग 36 संगठन वार्षिक सम्मेलन में भाग लेंगे. इस सम्मेलन में आरएसएस के शीर्ष नेता भी हिस्सा लेंगे. बैठक में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी शामिल होंगे.
बैठक में पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली से लेकर सामाजिक सौहार्द बनाए रखने तक के मुद्दों पर चर्चा होगी. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, सभा में पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली, जीवन मूल्य आधारित पारिवारिक व्यवस्था, सामाजिक समरसता पर जोर, स्वदेशी, नागरिक कर्तव्यों का पालन सहित विषयों पर चर्चा होगी. बैठक में समाज के सामने आने वाली चुनौतियों का संकलन, दिशा तय करने और राष्ट्रीय भावना के साथ काम करने पर भी चर्चा होगी ताकि काम की गति बढ़ सके और देश में वर्तमान सामाजिक-आर्थिक परिदृश्य पर भी चर्चा होगी.
ये भी पढ़ें |