नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को दो दिवसीय मणिपुर दौरे पर इम्फाल पहुंचेंगे. इस चुनावी राज्य में वह कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे.
भाजपा मीडिया विभाग के प्रभारी अनिल बलूनी ने एक बयान में कहा कि नड्डा शनिवार को नंबोल के उतलू में पाअीर के एक बूथ स्तरीय कार्यकर्ता के घर जाएंगे और बाद में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.
बाद में पार्टी के कोर समूह के नेताओं के अलावा पार्टी के सांसदों व विधायकों से चर्चा करेंगे.