दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मणिपुर का दो दिवसीय दौरा करेंगे जेपी नड्डा - J P Nadda

भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा शनिवार को दो दिवसीय मणिपुर दौरे पर इम्फाल पहुंचेंगे. इस चुनावी राज्य में वह कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे.

जेपी नड्डा
जेपी नड्डा

By

Published : Oct 8, 2021, 10:21 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को दो दिवसीय मणिपुर दौरे पर इम्फाल पहुंचेंगे. इस चुनावी राज्य में वह कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे.

भाजपा मीडिया विभाग के प्रभारी अनिल बलूनी ने एक बयान में कहा कि नड्डा शनिवार को नंबोल के उतलू में पाअीर के एक बूथ स्तरीय कार्यकर्ता के घर जाएंगे और बाद में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.

बाद में पार्टी के कोर समूह के नेताओं के अलावा पार्टी के सांसदों व विधायकों से चर्चा करेंगे.

यह भी पढ़ें-हाइब्रिड माध्यम काम नहीं कर पा रहा, अदालतों को शारीरिक उपस्थिति के साथ काम करना होगा : SC

बलूनी ने कहा कि नड्डा रविवार को श्री गोविंदजी मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे और मणिपुर के सांसद लीशेम्बा सानाजाओबा के आवास जाकर उनसे मुलाकात करेंगे.

नड्डा पार्टी के नवनिर्मित राज्य कार्यालय का उद्घाटन करेंगे और नामचीन लोगों से संवाद करेंगे.

(पीटीआई भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details