नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज उन सभी राज्यों के सांसदों और पदाधिकारियों से बात करेंगे जहां चक्रवाती तूफान यास (cyclone Yaas) के असर होने की संभावना है. बता दें, यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित की जाएगी.
वहीं, गृह मंत्री अमित शाह भी आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए ओडिशा, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्रियों और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के उपराज्यपाल के साथ बैठक करेंगे और चक्रवात यास को लेकर तैयारियों की समीक्षा करेंगे.