अगरतला: त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने बुधवार को दावा किया कि राज्य में इस साल प्रस्तावित विधानसभा चुनावों से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की 'जन विश्वास यात्रा' को अभी तक 'बेहद शानदार प्रतिक्रिया' मिली है. उन्होंने बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा 12 जनवरी को त्रिपुरा आएंगे और पार्टी की आठ दिनों की इस यात्रा में हिस्सा लेंगे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पांच जनवरी को अगरतला में 'जन विश्वास यात्रा' की शुरुआत की थी.
साहा ने कहा, हमें उम्मीद के मुताबिक लोगों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है. यात्रा के प्रति समर्थन जताने के लिए राज्य के नागरिक घरों से बाहर निकलकर शंख बजाते नजर आए. यहां त्योहार जैसी स्थिति है. हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 12 जनवरी को यात्रा के समापन के दिन इसमें शिरकत करेंगे. मुख्यमंत्री ने बताया कि 'जन विश्वास यात्रा', जिसे त्रिपुरा में 'रथयात्रा' बताया जा रहा है, बृहस्पतिवार को अगरतला के उमाकांत मैदान में समाप्त होगी, जहां पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
उन्होंने कहा, नड्डा जी 12 जनवरी को पूर्वाह्न 12 बजे एमबीबी हवाई अड्डे पर उतरेंगे और अगरतला के बाहरी इलाके में स्थित सीमावर्ती गांव लंकामुरा जाएंगे, जहां वह स्थानीय लोगों से संवाद करेंगे. वह इस बात का पता लगाएंगे कि इन लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं. भाजपा के एक पदाधिकारी ने बताया कि नड्डा राज्य से रवाना होने से पहले त्रिपुरा में पार्टी की कोर समिति के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगे.