दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जेपी नड्डा आज दक्षिण त्रिपुरा में मेगा रैली को संबोधित करेंगे - शांतिबाजार

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शुक्रवार देर रात दो दिवसीय दौरे पर त्रिपुरा पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के नौ साल पूरे होने के मौके पर जेपी नड्डा शनिवार को यहां एक जनसभा को संबोधित करेंगे.

BJP Chief JP Nadda reach Tripura
देर रात त्रिपुरा पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा

By

Published : Jun 17, 2023, 9:04 AM IST

अगरतला: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शुक्रवार रात त्रिपुरा पहुंचे. शनिवार को वह शांतिबाजार, दक्षिण त्रिपुरा में एक सार्वजनिक रैली करेंगे. भाजपा प्रमुख शुक्रवार रात अगरतला के महाराजा बीर बिक्रम हवाईअड्डे पर पहुंचे. त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा और पार्टी के कई अन्य नेताओं ने उनका स्वागत किया. पार्टी नेताओं ने कहा कि नड्डा आज दक्षिण त्रिपुरा के शांतिबाजार में एक सार्वजनिक रैली करने वाले हैं.

देर रात त्रिपुरा पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा

उन्होंने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के 9 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में सार्वजनिक रैली का आयोजन किया जा रहा है. प्रदेश पार्टी अध्यक्ष राजीव भट्टाचार्य ने कहा कि नड्डा दक्षिणी त्रिपुरा के संतिर बाजार में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. उन्होंने मीडिया से कहा कि यह रैली नौ साल में मोदी सरकार की सफलता और दृष्टि को उजागर करने के लिए भाजपा के महीने भर (30 मई से 30 जून) अभियान का हिस्सा है.
साहा ने बाद में ट्वीट किया, एमबीबी हवाईअड्डे अगरतला में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का स्वागत किया. शनिवार को वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सेवा के 9 वर्ष पूरे होने के अवसर पर रैली को संबोधित करेंगे.

इससे पहले गुरुवार को जेपी नड्डा ने 'महा जन संपर्क अभियान' की समीक्षा के लिए पार्टी के सांसदों के साथ वर्चुअल बैठक की. बैठक लगभग एक घंटे तक चली, इस दौरान पार्टी अध्यक्ष ने कुछ सांसदों की निष्क्रियता पर असंतोष व्यक्त किया. सूत्रों के मुताबिक, नड्डा ने इन सांसदों से सीधे तौर पर नाराजगी जताते हुए कहा कि कई लोग पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं. भाजपा अध्यक्ष ने उन्हें शेष समय का प्रभावी ढंग से उपयोग करने और मोदी सरकार की कल्याणकारी पहलों को लोगों तक पहुंचाने के लिए भी प्रोत्साहित किया.

पढ़ें:Maha Jan Sampark Abhiyan: जेपी नड्डा ने लगाई सांसदों की 'क्लास', दिया अल्टीमेटम

गौरतलब है कि केंद्र में मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर बीजेपी ने 30 मई से 30 जून तक देशव्यापी 'महा संपर्क अभियान' आयोजित करने का फैसला किया है. इस अभियान का उद्देश्य जनता को नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई कई कल्याणकारी योजनाओं और विकास परियोजनाओं की उपलब्धियों के बारे में बताना है.

(एजेंसियां)

ABOUT THE AUTHOR

...view details