दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

PM मोदी की रैली में आने से रोका गया, पंजाब के सीएम ने बात तक नहीं की : भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा

पीएम मोदी (PM modi) का पंजाब के फिरोजपुर दौरा स्थगित होने को लेकर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बड़ा बयान दिया है. नड्डा ने ट्वीट किया कि राज्य पुलिस को लोगों को रैली में शामिल होने से रोकने के निर्देश दिए गए. सीएम चन्नी ने मामले को हल करने से इनकार किया. नड्डा ने चन्नी सरकार पर जमकर निशाना साधा है.

BJP President JP Nadda
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा

By

Published : Jan 5, 2022, 3:22 PM IST

Updated : Jan 5, 2022, 7:14 PM IST

नई दिल्ली :पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक और विरोध-प्रदर्शनों के कारण उनके फिरोजपुर नहीं पहुंच पाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने बुधवार को राज्य की कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लिया.

नड्डा ने किए ट्वीट

नड्डा ने कहा कि 'यह दुख की बात है कि पंजाब के लिए हजारों करोड़ की विकास परियोजनाओं को शुरू करने के लिए पीएम का दौरा बाधित हो गया... राज्य पुलिस को लोगों को रैली में शामिल होने से रोकने के निर्देश दिए गए...मुख्यमंत्री चन्नी (Chief Minister Channi) ने फोन पर बात करने या इसे हल करने से इनकार कर दिया.

'हार के डर से पीएम के कार्यक्रम को विफल करने की कोशिश की'

नड्डा ने आरोप लगाया कि आगामी विधानसभा चुनाव में हार के डर से उसने प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों को विफल करने के लिए हरसंभव कोशिश की. ज्ञात हो कि विरोध प्रदर्शनों के कारण प्रधानमंत्री पंजाब में 15 से 20 मिनट तक एक फ्लाइओवर पर फंसे रहे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पंजाब के फिरोजपुर में कार्यक्रम (Narendra Modi Ferozepur rally Cancelled) स्थगित कर दिया गया. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इसे प्रधानमंत्री की सुरक्षा में गंभीर खामी माना है और राज्य सरकार से इस मामले में रिपोर्ट तलब किया है.

नड्डा ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा कि प्रधानमंत्री पंजाब में जिस कार्यक्रम में हजारों करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की शुरुआत करने वाले थे, उसमें व्यवधान डाला गया. रैली में शामिल होने से रोकने के लिए राज्य पुलिस को निर्देश दिया गया था. पुलिस की सख्ती और प्रदर्शनकारियों की मिलीभगत के कारण बड़ी संख्या में बसें फंसी हुई थीं. उन्होंने कहा, 'लेकिन हम इस छोटी मानसिकता के चलते पंजाब के विकास को अवरुद्ध नहीं होने देंगे. पंजाब के विकास का हमारा प्रयास जारी रहेगा.'

उन्होंने कहा, 'मतदाताओं के हाथों पराजय के भय से पंजाब की कांग्रेस सरकार ने राज्य में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को विफल करने के लिए हरसंभव हथकंडे अपनाए. ऐसा करने के दौरान उन्होंने यह भी नहीं सोचा कि प्रधानमंत्री, भगत सिंह और अन्य शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने वाले थे और कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखने वाले थे. ऐसी गंदी राजनीति कर पंजाब की कांग्रेस सरकार ने दिखा दिया है कि वह विकास विरोधी है और स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति उसके मन में कोई सम्मान नहीं है.'

पढ़ें- पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक, 20 मिनट तक फ्लाईओवर पर जाम में फंसा रहा काफिला

नड्डा ने कहा कि सबसे चिंताजनक बात यह है कि इस दौरान प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक हुई. उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारियों को प्रधानमंत्री के रास्ते में आने दिया गया जबकि राज्य के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक ने एसपीजी को आश्वासन दिया था कि रास्ता साफ है.

उन्होंने कहा, 'मामला तब और गंभीर हो जाता है जब मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी फोन पर बात करने या मामले का समाधान करने को भी तैयार नहीं हुए. पंजाब की सरकार का यह रवैया लोकतांत्रिक सिद्धांतों में विश्वास करने वाले सभी लोगों को टीस देने वाला है.'

42,750 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं का करना था शिलान्यास

प्रधानमंत्री को फिरोजपुर में चंडीगढ़ स्थित स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पीजीआईएमईआर) के 'उपग्रह केंद्र' और दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे सहित 42,750 करोड़ रुपये से अधिक की लागत की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करने का कार्यक्रम था. बाद में एक रैली को संबोधित करने का भी उनका कार्यक्रम था.

पढ़ें- PM Modi rallies cancelled : पंजाब के फिरोजपुर और लखनऊ की जनसभाएं रद्द

Last Updated : Jan 5, 2022, 7:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details