नड्डा ने अपनी टीम में किया बदलाव, AMU के पूर्व कुलपति मंसूर बने उपाध्यक्ष, एंटनी को भी बड़ा पद - Bandi Sanjay Kumar
भाजपा की राष्ट्रीय टीम में कई बड़े बदलाव हुए हैं. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपनी नई टीम की घोषणा की है जिसमें कई नये नेताओं को शामिल किया गया है. वहीं, कई पुराने नेताओं की छुट्टी कर दी गई है. संगठन के अंदर इस बदलाव को 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर...
Etv Bharat
By
Published : Jul 29, 2023, 11:55 AM IST
|
Updated : Jul 29, 2023, 3:36 PM IST
नई दिल्ली:भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने शनिवार को अपनी राष्ट्रीय टीम में फेरबदल करते हुए उत्तर प्रदेश के एक पसमांदा मुसलमान को पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और तेलंगाना इकाई के पूर्व अध्यक्ष बंडी संजय कुमार को राष्ट्रीय महासचिव बनाया है. भाजपा ने कर्नाटक के नेता सी टी रवि और असम से लोकसभा सांसद दिलीप सैकिया को महासचिव पद से हटा दिया है.
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के पूर्व कुलपति तारिक मंसूर को उपाध्यक्ष बनाया गया है. वह वर्तमान में उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य (एमएलसी) हैं. उन्हें नयी टीम में शामिल करने के फैसले को पसमांदा मुसलमानों के लिए पार्टी की पहल का हिस्सा माना जा रहा है. उत्तर प्रदेश से ही पार्टी के सांसद राधामोहन अग्रवाल को महासचिव बनाया गया है.
नयी सूची में ज्यादातर पदाधिकारियों को उपाध्यक्ष, महासचिव और सचिव के पद पर बरकरार रखा गया है. सूची में 13 उपाध्यक्ष, नौ महासचिव, संगठन महामंत्री बी एल संतोष और 13 सचिव शामिल हैं. बिहार से लोकसभा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह को पार्टी उपाध्यक्ष के पद से हटा दिया गया है. वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ए के एंटनी के बेटे अनिल एंटनी को राष्ट्रीय सचिव बनाया गया है.
ये नेता बने राष्ट्रीय महामंत्री : उत्तर प्रदेश से सांसद अरुण सिंह, सांसद राधामोहन अग्रवाल, मध्य प्रदेश से कैलाश विजयवर्गीय, दिल्ली से दुष्यंत कुमार गौतम, राजस्थान से सुनील बंसल, महाराष्ट्र से विनोद तावड़े, पंजाब से तरुण चुग, तेलंगाना से सांसद संजय बंदी. वहीं, बीएल संतोष को राष्ट्रीय महामंत्री संगठन और शिवप्रकाश को राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री बनाया गया है.
ये होंगे राष्ट्रीय सचिव : महारष्ट्र से विजया राहटकर, आंध्र प्रदेश से सत्या कुमार, दिल्ली से अरविंद मेनन, महाराष्ट्र से पंकजा मुंडे, पंजाब से नरेंद्र सिंह रैना, राजस्थान से डॉ. अल्का गुर्जर, पश्चिम बंगाल से अनुपम हाजरा, मध्य प्रदेश से ओमप्रकाश धुर्वे, बिहार से ऋतुराज सिन्हा, झारखंड से आशा लाकड़ा, असम से सांसद कामख्या प्रसाद तासा, उत्तर प्रदेश से सांसद सुरेंद्र सिंह नागर, केरल से अनिल एंटनी को राष्ट्रीय सचिव बनाया गया है. जबकि, उत्तर प्रदेश से राजेश अग्रवाल को कोषाध्यक्ष और उत्तराखंड से नरेश बंसल को सह कोषाध्यक्ष बनाया गया है.
नड्डा की टीम से इन चेहरों की हुई छुट्टी : कर्नाटक के नेता सीटी रवि पहले महासचिव हुआ करते थे उनको इस बार संगठन में कोई पद नहीं दिया गया है. असम से सांसद दिलीप सैकिया से भी महासचिव पद छीन लिया गया है. हरीश द्विवेदी राष्ट्रीय सचिव हुआ करते थे पद से हटा दिये गये हैं. उपाध्यक्ष रहे दिलीप घोष और भारतीबेन शायल को भी संगठन में कोई पद नहीं मिला है.