दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भाजपा की चुनौती पर तृणमूल कांग्रेस ने दिया ये जवाब - BJP challenges Mamata

पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस और भाजपा एक दूसरे पर वार करने से पीछे नहीं हट रही हैं. भाजपा ने ममता बनर्जी को सिर्फ नंदीग्राम से चुनाव लड़ने की चुनौती दी, जिस पर टीएमसी ने भाजपा को मुख्यमंत्री उम्मीदवार का नाम बताने के लिए कहा.

mamta
mamta

By

Published : Feb 20, 2021, 10:59 PM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भाजपा ने शनिवार को चुनौती दी कि यदि उन्हें अपनी जीत का भरोसा है, तो वह केवल नंदीग्राम से चुनाव लड़ने की घोषणा करें. इसपर तृणमूल कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि भगवा दल पहले मुख्यमंत्री पद के अपने उम्मीदवार का नाम बताए.

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने एक ट्वीट में कहा कि क्या बनर्जी यह घोषणा करेंगी कि वह केवल नंदीग्राम से चुनाव लड़ेंगी.

इसके जवाब में तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि भाजपा नंदीग्राम से अपने उम्मीदवार और मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के नाम की घोषणा करने से क्यों डर रही है.

भाजपा ने अभी नंदीग्राम सीट के लिए अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है और मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के बारे में उसका कहना है कि वह अपना मुख्यमंत्री राज्य में सत्ता में आने के बाद चुनेगी.

बनर्जी ने जनवरी में एक रैली में घोषणा की थी कि वह नंदीग्राम से चुनाव लड़ेंगी.

विजयवर्गीय ने अपने ट्वीट में कहा, ममता बनर्जी ने नंदीग्राम से चुनाव लड़ने की घोषणा की है, लेकिन उन्होंने यह नहीं कहा कि वह केवल इसी सीट से चुनाव लड़ेंगी. उन्हें यदि अपनी जीत का भरोसा है, तो वह यह घोषणा भी करें, अन्यथा समझा जाएगा कि आप नंदीग्राम पर भरोसा नहीं करतीं.

पढ़ें :-बंगाल : जीजेएम प्रमुख के खिलाफ लंबित मामलों को वापस लेने की प्रक्रिया शुरू

वहीं, तृणमूल कांग्रेस ने जवाबी हमला करते हुए एक बयान में कहा, भाजपा नंदीग्राम से अपने उम्मीदवार और मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के नाम की घोषणा करने में क्यों डर रही है.

इसने कहा, भाजपा पहले यह घोषणा करे कि वह नंदीग्राम में ममता बनर्जी के खिलाफ किसे उतारेगी. हम बड़ी जीत (हासिल करने) की ओर है.

राज्य में अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होने हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details