दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

देश विरोधी नारे लगाने वाले कुछ दिन अफगानिस्तान में रहकर दिखाएं : बीजेपी विधायक - अफगानिस्तान में रहकर दिखाएं

मध्य प्रदेश में देश विरोधी नारे लगाने के मामले में बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने विवादित बयान दिया है, उनका कहना है, कि ऐसे लोगों ने अपने मां का दूध पिया है, तो कुछ दिन तालिबान में गुजार कर दिखाएं, इस बयान के बाद सियासत गरमा गई है.

बीजेपी विधायक
बीजेपी विधायक

By

Published : Aug 22, 2021, 5:15 PM IST

भोपाल :मध्य प्रदेश केउज्जैन में लगे देश विरोधी नारों पर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने तीखा हमला बोला है. बीजेपी विधायक का कहना है कि देश विरोधी नारे लगाने वाले लोग कुछ दिन तालिबन-अफगानिस्तान में रहकर दिखाएं, यह देश बाबा साहब के बनाए गए संविधान से चलता है.

देश विरोधी नारे लगाने वालों को विधायक का चैलेंज
रामेश्वर शर्मा ने कहा, 'यदि मां का दूध पिया है तो, कुछ दिन तो गुजारो तालिबान-अफगानिस्तान में जाकर रहकर दिखाओ, यह देश बाबा साहेब द्वारा बनाए संविधान से चलेगा, जो भारत विरोधी नारे लगाएगा, उसे कुचल दिया जाएगा.जिन्हें तालिबानी पसंद वो तालिबान चले जाएं.'

मौलवियों को दी चुनौती
बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने आगे कहा 'खूब नमाज करो, लेकिन यह जान लो कि तुम हिंदुस्तान में रहते हो.' इतना ही इतना ही नहीं रामेश्वर शर्मा ने कहा कि वे मौलाना और मौलवियों को कहना चाहते हैं नमाज करें खूब, तालीम भी दें, लेकिन ये जरूर समझ लें कि ये हिंदुस्तान है, मां बाप को बताना चाहिए ये देश हिंदुस्तान है.

बीजेपी विधायक का बयान

क्या है पूरा मामला?
बता दें कि उज्जैन में 19 अगस्त 2021 की रात गीता कॉलोनी क्षेत्र में मोहर्रम के मौके पर बाबा साहब के दर्शन के लिए लोग एकत्रित हुए थे. इस दौरान कुछ असामाजिक तत्व भी भीड़ में शामिल हो गए और देश विरोधी नारेबाजी करने लगे. इस बीच 30 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. घटना के बाद प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची और बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया. वीडियो फुटेज के आधार पर पुलिस ने 16 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है, जिसमें से 10 को गिरफ्तार किया जा चुका है.

16 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया
इस मामले में उज्जैन के एसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ल ने बताया कि देश विरोधी नारेबाजी की घटना में 16 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. जिसमें से 10 को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है. एसपी ने कहा कि रासुका के तहत कार्रवाई की अगर कोई भूमिका नजर आएगी, तो रासुका लगाई जाएगी.

देश विरोधी नारों का कई संगठनों ने किया विरोध
उज्जैन में देश विरोधी नारेबाजी के खिलाफ बयान देते हुए राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष शिवप्रताप सिंह ने विवादित बयान दिया. उन्होंने कहा कि अगर पुलिस प्रशासन ने 10 दिनों के अंदर इन लोगों के मकान नहीं तोड़े, तो हम जाकर मकान तोड़ देंगे. शिवप्रताप सिंह ने गद्दारों को मारने की बात करते हुए कहा कि देशद्रोही दिखे तो उसे मारने में देरी न करें.

विश्वास सारंग ने देश विरोधी नारों के लिए कांग्रेस को ठहराया जिम्मेदार
भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रदेश सरकार के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने उज्जैन की घटना के लिए वामपंथी विचारधारा और कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया. सारंग ने कहा कि उज्जैन की घटना में शामिल लोगों के खिलाफ सरकार सख्त कार्रवाई कर रही है.

दिग्विजय, शशि थरूर, चिदंबरम करते हैं पाकिस्तान परस्ती की बातें
उज्जैन में देश विरोधी नारेबाजी के लिए विश्वास सारंग ने कहा कि इस तरह की गतिविधियों का समर्थन वामपंथी और कांग्रेसी लोग करते हैं, जेएनयू में जब कन्हैया ने पाकिस्तान के पक्ष में नारेबाजी की थी, तो तथाकथित कांग्रेस के नेताओं ने उसे संरक्षण देने की बात कही थी. मुनव्वर राणा जैसे देशद्रोही तालिबान का समर्थन करते हैं और कांग्रेस के नेता उन्हें संरक्षण देने की बात करते हैं. कांग्रेस के नेता चिदंबरम, शशि थरूर और दिग्विजय सिंह पाकिस्तान परस्ती की बाते करते हैं.

पढ़ें - लेखक रामचंद्र गुहा के खिलाफ शिकायत दर्ज , नारायण गुरु का अपमान करने का आरोप

वामपंथी और कांग्रेस नेता हैं इसके जिम्मेदार
मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि "देश में इस तरह की घटनाएं होती है, तो उसका कारण कांग्रेस और वामपंथी नेताओं की पाकिस्तान परस्ती है. जब वो पाकिस्तान परस्ती बताते हैं तो समाज में कुछ तथाकथित लोग उनकी बातों में बरगला जाते हैं. इस तरह की घटनाएं मध्य प्रदेश में होगी, तो इसे न स्वीकार किया जाएगा, न आगे होने दिया जाएगा. जो लोग इस तरह की बाते करते हैं उन्हें समाज में रहने का अधिकार नहीं है, उनकी जगह सिर्फ जेल में है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details