दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मोदी सरकार के सात साल पूरे होने पर सेवा दिवस मना रही बीजेपी, नड्डा ने रवाना की राहत सामग्री - भाजपा के सात साल

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि कोरोना संकट में भाजपा कार्यकर्ता देश की जनता के साथ दिन-रात मजबूती से खड़े हैं. हर संभव सहायता कर रहे हैं. हम लोग जांच से संबंधित अन्य चीजें भी मुहैया करा रहे हैं. इस संक्रमण से लड़ने के लिए पीएम मोदी ने बेहतरीन तरीके से देश का नेतृत्व किया है.

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

By

Published : May 30, 2021, 8:50 PM IST

नई दिल्ली :मोदी सरकार के सात साल पूरे होने व दूसरे कार्यकाल के दो साल पूरे होने के मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राजधानी दिल्ली को कोरोना राहत सामग्री भेजी है. आज के दिन को भाजपा पूरे देशभर में सेवा दिवस के रूप में मना रही है.

इस दौरान भाजपा करीब एक लाख गांवों में सेवा कार्य करेगी. इसी के मद्देनजर आज जेपी नड्डा ने अपने दिल्ली स्थित आवास से राजधानी के लिए राहत सामग्री लेकर जाने वाले वाहनों को रवाना किया. राहत सामग्री में मॉस्क, सैनिटाइजर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, ऑक्सीमीटर, पीपीई किट, ग्लव्स और अन्य जरूरी दवाइयां शामिल हैं. भाजपा का कहना है कि इससे कोरोना से लड़ाई में मदद मिलेगी.

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राहत सामग्री रवाना की.

ये भी पढ़ें : पश्चिम बंगाल : कल दिल्ली नहीं जाएंगे मुख्य सचिव

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि कोरोना संकट में भाजपा कार्यकर्ता देश की जनता के साथ दिन-रात मजबूती से खड़े हैं. हर संभव सहायता कर रहे हैं. हम लोग जांच से संबंधित अन्य चीजें भी मुहैया करा रहे हैं. इस संक्रमण से लड़ने के लिए पीएम मोदी ने बेहतरीन तरीके से देश का नेतृत्व किया है. लोगों को पीएम मोदी के लीडरशिप पर पूरा भरोसा है.

बता दें, कोरोना से जारी जंग व मोदी सरकार के सात साल पूरे होने पर नड्डा ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देशवासियों ने चुनौतियों का डटकर सामना किया है. उनके मार्गदर्शन में भारत का आत्मविश्वास जागा और आत्मनिर्भर भारत की राह बनी है.

ये भी पढ़ें : आयुर्वेद बनाम एलोपैथी : रामदेव बोले- मेडिकल माफिया में हिम्मत हो तो आमिर खान के खिलाफ खोलें मोर्चा

इसके अलावा देश के गांव, गरीब, किसान, दलित, पीड़ित व वंचित को पहली बार यह एहसास हुआ है कि केंद्र में उनकी अपनी सरकार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details