नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव 2022 (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) के लिए भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) की कोर कमेटी (bjp cec meeting) की बैठक चल रही. आज केंद्रीय चुनाव समिति (Central Election Committee) की बैठक दिल्ली स्थित पार्टी के मुख्यालय में हो रही है, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) भी शामिल हुए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए इस बैठक में शिरकत कर रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक बीजेपी की इस बैठक में सहयोगी दलों को दी जाने वाली सीटों पर भी चर्चा हो रही है. सारी माथापच्ची के बाद भी बीजेपी अब तक उम्मीदवारों की चार लिस्ट जारी कर पाई है. उत्तर प्रेदश के अलावा मणिपुर और पंजाब के उम्मीदवारों को लेकर भी सीईसी में चर्चा होगी. ये बैठक दोपहर 12 बजे शुरु हुई है.