नई दिल्ली/ रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपनी चौथी और आखिरी लिस्ट जारी कर दी है. 90 सीटों में से बची हुई 4 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा बीजेपी ने कर दी है. बेलतरा से सिटिंग एमएलए रजनीश सिंह का टिकट भाजपा ने काट दिया है. उनकी जगह सुशांत शुक्ला को प्रत्याशी बनाया है. बेलतरा सीट भाजपा का गढ़ मानी जाती है. साल 2008 से यहां भाजपा का ही विधायक रहा है. साल 2008 और 2013 में भाजपा के बद्रीधर दीवान यहां से विधायक रहे लेकिन 2018 में भाजपा ने उनका टिकट काटकर रजनीश सिंह को प्रत्याशी बनाया. अब उनका टिकट काटकर भाजपा ने ब्राह्मण प्रत्याशी को उतारा है.
अंबिकापुर में टीएस सिंहदेव और राजेश अग्रवाल के बीच मुकाबला: हाई प्रोफाइल सीट अंबिकापुर से भाजपा ने राजेश अग्रवाल को टिकट दिया है.डिप्टी सीएम टी एस सिंहदेव से राजेश अग्रवाल का मुकाबला होगा. राजेश अग्रवाल लखनपुर क्षेत्र के रहने वाले हैं और पूर्व में नगर पंचायत लखनपुर के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. साल 2017 में कांग्रेस छोड़ कर राजेश अग्रवाल भाजपा में शामिल हो गए थे.
कसडोल सीट पर भाजपा ने उतारा नया चेहरा: बलौदाबाजार की कसडोल सीट पर धनीराम धीवर को भाजपा ने उतारा है. साल 2018 के चुनाव में कसडोल से गौरीशंकर अग्रवाल ने चुनाव लड़ा था जो 48000 से ज्यादा वोटों से कांग्रेस की शकुंतला साहू से हार गए थे.