चंडीगढ़ : पंजाब के गिल निर्वाचन क्षेत्र (Gill Constituency) से भाजपा उम्मीदवार सुच्चा राम लाढर (bjp candidate sucha ram laddha) की कार पर रविवार शाम को कथित तौर पर अज्ञात लोगों ने हमला किया, जिससे वह घायल हो गए. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने यह जानकारी दी. घटनास्थल वाले क्षेत्र के एक पुलिस अधिकारी ने फोन पर बताया कि हमले में लाढर को चोटें आईं.
उन्होंने बताया कि भाजपा प्रत्याशी पर हमला तब किया गया जब वह लुधियाना जिला स्थित अपने निर्वाचन क्षेत्र के एक गांव से चुनाव प्रचार कर लौट रहे थे. इलाके के एक पुलिस अधिकारी ने घटना की पुष्टि करते हुए फोन पर बताया कि लाढर की कार पर कुछ लोगों ने ईंटों से हमला किया जिससे भाजपा प्रत्याशी घायल हो गए. उन्होंने बताया कि लाढर को लुधियाना के सिविल अस्पतल ले जाया गया जहां पर उनकी हालत स्थिर है. पुलिस अधिकारी ने बताया, मामले की आगे की जांच चल रही है.