मुंबई : पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव नतीजों के साथ ही देश के 11 अन्य राज्यों में 13 विधासनभा सीटों और दो लोकसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के रिजल्ट भी आ चुके हैं. महाराष्ट्र के पंधारपुर-मंगलवेधा विधानसभा सीट के उपचुनाव में रविवार को जीत के साथ 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्षी दल भाजपा की सीटें बढ़कर 106 हो गईं. जबकि एनसीपी की सीट संख्या घटकर 53 पर पहुंच गई.
भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार समाधान औतादे को कुल 1 लाख 9 हजार 450 मत मिले. उन्होंने सत्तारूढ़ महा विकास अघाड़ी (एमवीए) में शामिल एनसीपी के भागीरथ भाल्के को 3,700 से ज्यादा वोटों के अंतर से शिकस्त दी. भागीरथ एनसीपी के दिवंगत विधायक भरत भाल्के के बेटे हैं. भरत भाल्के के निधन की वजह से सीट पर उपचुनाव की जरूरत पड़ी.