दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बंगाल में अशोक डिंडा पर हमला, टीएमसी ने कहा-आपसी कलह का नतीजा - पूर्व क्रिकेटर

पूर्व क्रिकेटर एवं पश्चिम बंगाल के मोयना विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अशोक डिंडा पर चुनाव प्रचार के दौरान कथित तौर पर हमला किया गया. उनके वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया.

अशोक डिंडा
अशोक डिंडा

By

Published : Mar 30, 2021, 6:56 PM IST

Updated : Mar 30, 2021, 7:54 PM IST

मोयना (पश्चिम बंगाल) :पूर्व क्रिकेटर एवं पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर में मोयना विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अशोक डिंडा पर मंगलवार को चुनाव प्रचार के दौरान कथित तौर पर हमला किया गया. उनके वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया.

एक अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद चुनाव आयोग ने जिला प्रशासन से इस बारे में रिपोर्ट मांगी है. उन्होंने कहा, 'डिंडा पर हुए हमले के सिलसिले में फौरन रिपोर्ट देने को कहा गया है.'

भाजपा उम्मीदवार के मैनेजर ने बताया कि 'डिंडा रोड शो कर लौट रहे थे, तभी शाम करीब साढ़े चार बजे उनकी एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल) पर लाठी और सरिया से लैस सौ से भी अधिक गुंडों ने हमला कर दिया.'

पढ़ें -पीएम मोदी की बांग्लादेश यात्रा चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन : तृणमूल

उन्होंने बताया कि वाहन पर पथराव भी किया गया, जिसमें पूर्व क्रिकेटर के कंधे पर चोट आई है.

डिंडा के मैनेजर ने कहा, 'यह घटना मोयना बाजार के सामने हुई, जब हम रोड शो से लौट रहे थे. वहां तृणमूल कांग्रेस के एक स्थानीय गुंडे शाहजहां अली ने अन्य करीब सौ भी अधिक लोगों के साथ मिल कर लाठी, सरिया और ईंट से हमला किया.'

हालांकि, तृणमूल कांग्रेस ने इन आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि यह हमला भाजपा में अंदरूनी कलह का एक परिणाम है. तृणमूल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अखिल गिरि ने कहा, 'भाजपा के पुराने लोग डिंडा को पार्टी से उम्मीदवार के तौर पर स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं, इसलिए उन्होंने उन पर हमला किया. तृणमूल कांग्रेस का इस घटना से कोई लेना देना नहीं है.'

Last Updated : Mar 30, 2021, 7:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details