चेन्नई : तमिलनाडु में छह अप्रैल को हुए विधानसभा चुनाव में अरावक्कुरिची सीट से भाजपा उम्मीदवार के. अन्नामलाई कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं. अन्नामलाई ने ट्वीट कर बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और अस्पताल में भर्ती हैं.
उन्होंने हाल में संपर्क में आए लोगों से आग्रह किया कि वे अपने लक्षणों पर नजर रखें और जांच कराएं. कर्नाटक कैडर के पूर्व आईपीएस अधिकारी अन्नामलाई ने 2009 में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली थी और पिछले साल भाजपा में शामिल हो गए थे.
तमिलनाडु विस चुनाव में भाजपा प्रत्याशी अन्नामलाई कोविड-19 से संक्रमित - Khushboo Sundar
तमिलनाडु के अरावक्कुरिची विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार के. अन्नामलाई कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं अभिनेत्री खुशबू सुंदर ने कहा कि है उनके फिल्मकार पति सुंदर सी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं.
annamalai