कोलकाता : पश्चिम बंगाल में आसनसोल लोकसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार अग्निमित्रा पॉल की गाड़ी पर मंगलवार सुबह कथित तौर पर पथराव किया गया, जिससे इलाके में तनाव उत्पन्न हो गया था. निर्वाचन आयोग के अनुसार, आसनसोल लोकसभा और बालीगंज विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मंगलवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ.
पश्चिम बंगाल उपचुनाव: आसनसोल से भाजपा की उम्मीदवार की गाड़ी पर पथराव
प.बंगाल में आसनसोल लोकसभा सीट पर आज उप चुनाव संपन्न हो गया. वोटिंग के समय भाजपा की उम्मीदवार अग्निमित्रा पॉल ने टीएमसी पर मारपीट के आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि उनकी गाड़ी पर पथराव किया गया.
पॉल ने आरोप लगाया कि बाराबनी में मेरे पोलिंग एजेंट को एक मतदान केंद्र में दाखिल नहीं होने दिया गया था. उसके बाद मेरे वाहन पर हमला किया गया और पुलिस मूकदर्शक बनी रही. हालांकि, तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया कि पॉल और उनके सुरक्षाकर्मियों ने इलाके में अशांति फैलाने की कोशिश की.
तृणमूल के एक नेता ने कहा, ‘‘एक उम्मीदवार 20 गाड़ियों के काफिले के साथ कैसे निकल सकता है? वह और उनके सुरक्षा कर्मी इलाके में तनाव पैदा करने की कोशिश कर रहे थे.’’ निर्वाचन आयोग ने कहा कि उसे मामले से संबंधित शिकायत मिली हैं.