नई दिल्ली : बिहार विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार रविवार शाम छह बजे से खत्म हो चुके हैं. अब दूसरे चरण के चुनाव के तहत तीन नवंबर को 94 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है. इस दौरान बीजेपी प्रवक्ता सुदेश वर्मा ने दावा किया कि इस बार भी बिहार में एनडीए की सरकार आएगी. उन्होंने कहा कि बिहार में जंगलराज राजद लाई थी. तेजस्वी यादव जंगलराज के युवराज हैं. जनता को अच्छे से राजद का 15 साल का शासनकाल याद है. राजद के साथ जनता खड़ी नहीं है. तेजस्वी जनता से बड़े-बड़े वादे कर रहे हैं जो पूरा नहीं कर पाएंगे. उनमें वह क्षमता नहीं है.
सुदेश ने कहा कि बिहार की जनता परिपक्व है. उन्हें पता है कौन क्या कर सकता है? कौन क्या नहीं कर सकता है. इसलिए जनता तेजस्वी के बात में आने वाली नहीं है. वह लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन सफल नहीं होंगे.
वहीं तेजस्वी की सभी रैलियों में काफी भीड़ जुट रही है. इस पर सुदेश वर्मा ने कहा कि भीड़ सभी को सुनने आती है. भीड़ का कोई पैमाना नहीं होता. जनता सबकी बात सुनती है, लेकिन जब जनता वोट देने जाती है तो अपने बारे में सोचती है, अपने बच्चों के बारे में सोचती है. यह भी सोचती है कि भविष्य कहां उनका सुरक्षित रहेगा.