दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिहार में बनेगी एनडीए सरकार, तेजस्वी 'जंगलराज के युवराज' : भाजपा

बिहार विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के मतदान में बीजेपी प्रवक्ता सुदेश वर्मा का कहना है कि दूसरे चरण में ज्यादातर सीटों पर एनडीए को ही जीत मिलेगी. उन्होंने कहा कि राजद के साथ जनता खड़ी नहीं है. तेजस्वी जनता से बड़े-बड़े वादे कर रहे हैं जो पूरा नहीं कर पाएंगे. उनमें वह क्षमता नहीं है. उन्होंने तेजस्वी को 'जंगलराज का युवराज' करार दिया.

BJP spokesperson Suresh Verma
बीजेपी प्रवक्ता सुदेश वर्मा

By

Published : Nov 2, 2020, 1:38 PM IST

नई दिल्ली : बिहार विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार रविवार शाम छह बजे से खत्म हो चुके हैं. अब दूसरे चरण के चुनाव के तहत तीन नवंबर को 94 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है. इस दौरान बीजेपी प्रवक्ता सुदेश वर्मा ने दावा किया कि इस बार भी बिहार में एनडीए की सरकार आएगी. उन्होंने कहा कि बिहार में जंगलराज राजद लाई थी. तेजस्वी यादव जंगलराज के युवराज हैं. जनता को अच्छे से राजद का 15 साल का शासनकाल याद है. राजद के साथ जनता खड़ी नहीं है. तेजस्वी जनता से बड़े-बड़े वादे कर रहे हैं जो पूरा नहीं कर पाएंगे. उनमें वह क्षमता नहीं है.

सुदेश ने कहा कि बिहार की जनता परिपक्व है. उन्हें पता है कौन क्या कर सकता है? कौन क्या नहीं कर सकता है. इसलिए जनता तेजस्वी के बात में आने वाली नहीं है. वह लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन सफल नहीं होंगे.

सुदेश वर्मा ने किया एनडीए की जीत का दावा

वहीं तेजस्वी की सभी रैलियों में काफी भीड़ जुट रही है. इस पर सुदेश वर्मा ने कहा कि भीड़ सभी को सुनने आती है. भीड़ का कोई पैमाना नहीं होता. जनता सबकी बात सुनती है, लेकिन जब जनता वोट देने जाती है तो अपने बारे में सोचती है, अपने बच्चों के बारे में सोचती है. यह भी सोचती है कि भविष्य कहां उनका सुरक्षित रहेगा.

पढ़ें -बिहार विधानसभा चुनाव : पीएम ने अपनी सभा में क्यों किया इस महिला का जिक्र, जानिए

सुदेश वर्मा ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में तीन नवंबर को दूसरे चरण में 94 सीटों पर वोटिंग होनी है. इसमें ज्यादातर सीटों पर एनडीए की जीत होगी. दूसरे चरण में एनडीए को भारी बहुमत मिलेगी. बिहार की जनता विकास चाहती है और विकास के मुद्दे पर ही वोट कर रही है. उन्होंने कहा कि जनता जानती है कि केंद्र और बिहार दोनों जगह एनडीए की सरकार होगी तभी बिहार का तेजी से विकास हो सकता है. बिहार ने विकास की गति पकड़ी है उसे बरकरार रखने के लिए जरुरी है कि दोनों जगह एनडीए की सरकार रहे. जनता फिर से नीतीश को मुख्यमंत्री बनाने का मन बना चुकी है.

अब तीन नवंबर को होने वाले चुनाव में जनता ने किसे अपने प्रतिनिधि के रूप में चुना है यह तो 10 नवंबर को ही पता चलेगा. फिलहाल सभी पार्टी के नेता अपने-अपने तौर पर पूरी तरह से जनता को लुभाने में लगे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details