नई दिल्ली:हार्दिक पटेल के कांग्रेस से इस्तीफा देने के कुछ ही घंटों बाद कांग्रेस पार्टी ने इसके लिए भाजपा को दोषी ठहराया और कहा कि भगवा पार्टी का 'कांग्रेस मुक्त भारत' का सपना कभी सफल नहीं होगा. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शक्ति सिंह गोहिल ने संवाददाताओं से कहा, 'हार्दिक के इस्तीफे की भाषा से पता चलता है कि इसका मसौदा भाजपा ने तैयार किया है.
भाजपा जानती है कि वह गुजरात नहीं जीत सकती इसलिए वह कांग्रेस नेताओं को अपने वश में करने की कोशिश कर रही है. लेकिन वे सफल नहीं होंगे.' हार्दिक ने कुछ समय पहले गृह मंत्री अमित शाह की आलोचना की थी. गोहिल ने कहा कि जब हार्दिक ने हाल ही में अपने ट्विटर बायो से कांग्रेस को हटा दिया और भड़काऊ बयान देने लगे तो संदेह हुआ कि वह भाजपा की ओर बढ़ रहे हैं.
उन्होंने कहा, 'आलाकमान ने आपसे सीधे बात की. आपको कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में पार्टी का एक महत्वपूर्ण पद दिया गया था. भाजपा के खिलाफ पटेलों के अधिकारों के लिए लड़ने के आपके वादे का क्या हुआ ? गोहिल ने पटेल समुदाय के कुछ नेताओं के बयानों का हवाला देते हुए हार्दिक द्वारा की गई हालिया टिप्पणियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि युवा नेता को भाजपा ने बहकाया था, जिसका कोई आंतरिक लोकतंत्र नहीं है. उन्होंने कहा, 'अब हार्दिक और समुदाय के अन्य नेताओं के खिलाफ मामले वापस ले लिए जाएंगे.' कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व ने उम्मीद जताई कि युवा नेता पार्टी नहीं छोड़ेंगे.