नई दिल्ली :भाजपा ने दिल्ली में केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी सरकार और पंजाब में भ्रष्टाचार मुक्त और ईमानदार सरकार प्रदान करने के दावे को लेकर जमकर निशाना साधा. उक्त बातें भाजपा मुख्यालय पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा और दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कही. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा जारी एन्टी करप्शन हेल्पलाइन का जिक्र करते हुए भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि दिल्ली में भी केजरीवाल सरकार ने इसी तरह का हेल्पलाइन नंबर जारी कर भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़े-बड़े दावे किए थे लेकिन जमीनी धरातल पर कोई काम नहीं हुआ.
उन्होंने कहा कि पहले कार्यकाल के दौरान 8 जनवरी, 2014 को केजरीवाल सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया था. बाद में यह दावा किया गया कि इस हेल्पलाइन पर हजारों फोन कॉल आए. दूसरे कार्यकाल के दौरान 5 अप्रैल, 2015 को केजरीवाल ने भ्रष्टाचार के खिलाफ एक दूसरा और नया हेल्पलाइन नंबर - 1031 जारी किया. यह दावा किया गया कि 1031 नंबर पर एक लाख पच्चीस हजार फोन कॉल आए और इन शिकायतों के आधार पर 152 अधिकारियों को निलबिंत किया गया और 35 अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया. जबकि आरटीआई के माध्यम से कुछ और ही जानकारी सामने आई.
पात्रा ने कहा कि एक आरटीआई के जवाब में दिल्ली पुलिस ने बताया कि 1031 पर कुल 282 कॉल आए और 7 मामलों में एफआईआर दर्ज की गई. वहीं एसीबी के स्पेशल सीपी ने 2015 में कहा कि इस हेल्पलाइन नंबर पर 451 शिकायतें आई और 11 मामले दर्ज किए गए. वहीं एक अधिकारी ने तो यहां तक कहा कि इसका कोई रिकॉर्ड नहीं रखा गया है क्योंकि इस कार्य के लिए उस समय निजी लोगों को रखा गया था. उन्होंने आरोप लगाया कि इस हेल्पलाइन नंबर को बाद में कोविड हेल्पलाइन नंबर में बदल दिया गया.