दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोविड-19 : भाजपा ने राज्य इकाइयों को हेल्पडेस्क शुरू करने के दिए निर्देश - कोविड-19

देशभर में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इसके मद्देनजर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लोगों की मदद के लिए सभी राज्य इकाइयों को हेल्पडेस्क और हेल्पलाइन नंबर शुरू करने के निर्देश दिए हैं.

कोविड-19
कोविड-19

By

Published : Apr 20, 2021, 7:42 AM IST

नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच भाजपा ने अपनी राज्य इकाइयों को हेल्पडेस्क और हेल्पलाइन नंबर शुरू करने के निर्देश दिए हैं. इसके जरिए मरीजों को अस्पतालों में बिस्तर और दवाएं मिलने में मदद की जा सकेगी.

पार्टी ने एक बयान जारी कर कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को महामारी के खिलाफ अभियान शुरू करने के भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा के निर्देश के एक दिन बाद पार्टी महासचिवों ने इसके क्रियान्वयन को लेकर चर्चा की.

यह भी पढ़ें- कोरोना टीके पर बड़ा फैसला : एक मई से 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को लगेगी वैक्सीन

इसमें कहा गया कि भाजपा ने अपनी राज्य इकाइयों को निर्दिष्ट हेल्पडेस्क और हेल्पलाइन नंबर शुरू करने को भी कहा ताकि इसके जरिए कोविड रोगियों की मदद की जा सके. बयान के अनुसार पार्टी ने अपनी राज्य इकाइयों से लोगों को अस्पतालों में बिस्तर और दवाएं दिलाने में मदद करने का खास निर्देश दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details