दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

BJP ने तीनों राज्यों के लिए नियुक्त किए पर्यवेक्षक, जल्द चुना जाएगा विधायक दल का नेता

काफी जद्दोजहद के बाद भारतीय जनता पार्टी ने आज तीनों राज्य मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिए हैं. जल्द ही वहां विधायक दल के नेता का चुनाव किया जाएगा. (BJP observers for Rajasthan MP Chhattisgarh, BJP OBSERVERS)

Rajnath Singh
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

By PTI

Published : Dec 8, 2023, 12:06 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में विधायक दल के नेता के चयन के लिए शुक्रवार को केंद्रीय पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी. पार्टी की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक राजस्थान में विधायक दल के नेता के चयन के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राज्यसभा सदस्य सरोज पांडे और पार्टी महासचिव विनोद तावड़े को केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है.

मध्य प्रदेश में विधायक दल के नेता के चयन के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, पार्टी संसदीय बोर्ड के सदस्य के. लक्ष्मण और राष्ट्रीय सचिव आशा लकड़ा को केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है, जबकि छत्तीसगढ़ में विधायक दल के नेता के चयन के लिए केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और सर्वानंद सोनावाल तथा पार्टी महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम को केंद्रीय पर्यवेक्षक बनाया गया है.

पिछले दिनों संपन्न पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में जीत दर्ज की थी. पार्टी ने इन चुनावों में मुख्यमंत्री पद के चेहरे की घोषणा नहीं की थी.

जल्द होगा विधायक दल के नेता का चुनाव
बीजेपी के एक सीनियर लीडर ने कहा कि तीनों राज्यों के लिए पर्यवेक्षक जल्द यात्रा करेंगे. जहां वे विधायक दल के नेता का चुनाव करेंगे. उसके बाद इन राज्यों में सरकार का गठन होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details