कोलकाता : भाजपा ने पश्चिम बंगाल की चार विधानसभा सीटों पर 30 अक्टूबर को होने वाले उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. भाजपा ने दिनहाट से अशोक मंडल, शांतिपुर से निरंजन विश्वास, गोसाबा से पलास राणा, खरदाहा से जॉय साहा को उम्मीदवार बनाया है.
पश्चिम बंगाल के अलावा, भाजपा ने गुरुवार सुबह दादरा और नगर हवेली, मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में तीन लोकसभा सीटों के उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है.
इन चारों विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए तृणमूल कांग्रेस और वाम मोर्चा पहले ही अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुके हैं. भाजपा ने आज 3 लोकसभा और 16 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों का एलान किया है.
चार में से दो विधानसभा सीटें प्रत्याशियों के निधन के कारण सीटें रिक्त हुई थी. इसके अलावा भाजपा के निशिथ प्रमाणिक और जगन्नाथ सरकार ने दिनहाट-शांतिपुर विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था.
कांग्रेस-BJP ने वल्लभनगर-धारियावाद विस उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों एलान किया
कांग्रेस और विपक्ष दल भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान के वल्लभनगर (उदयपुर), और धारियावाद (प्रतापगढ़) विधानसभा उपचुनाव के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी.
उल्लेखनीय है कि धारियावाद से भाजपा विधायक गौतम लाल मीणा का 19 मई को कोरोना वायरस संक्रमण से निधन हो गया था. वहीं वल्लभनगर से कांग्रेस विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत का भी 20 जनवरी को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद निधन हो गया था.
कांग्रेस ने शक्तावत की पत्नी प्रीति शक्तावत को वल्लभनगर से चुनाव मैदान में उतारा है और नागराज मीना को भाजपा के खेत सिंह मीना के खिलाफ धारियावाद से टिकट दिया गया है. वहीं भाजपा ने वल्लभनगर (उदयपुर) सीट पर हिम्मत सिंह झाला और धारियावाद (प्रतापगढ़) के लिये खेत सिंह मीना को उम्मीदवार बनाया है.
भाजपा ने धारियावाद से गौतम लाल मीना के परिवार के किसी सदस्य को टिकट देने की बजाय अन्य नेता खेत सिंह मीना को चुनाव मैदान में उतारा है. पार्टी सूत्रों के अनुसार खेत सिंह को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का समर्थन प्राप्त है. वहीं वल्लभनगर (उदयपुर) सीट पर पार्टी ने स्थानीय राजपूत उम्मीदवार हिम्मत सिंह झाला को टिकट दिया है.