अहमदाबाद :भाजपा ने मंगलवार को एक मार्च को गुजरात में राज्यसभा की दो सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की. इन दो सीटों पर राज्य में बीजेपी के ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष दिनेश प्रजापति और एक कोरियर कंपनी के संस्थापक-अध्यक्ष राम मोकरिया उपचुनाव लड़ेंगे.
बनासकांठा जिले के एक वरिष्ठ पार्टी नेता दिनेश प्रजापति ने 2014-17 के बीच गुजरात राज्य सड़क परिवहन निगम के निदेशक के रूप में कार्य किया है.
ईटीवी भारत से बात करते हुए राम मोकरिया ने कहा कि वह चार दशकों से पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता हैं.
उन्होंने कहा, 'मैं पिछले 45 सालों से पार्टी का कार्यकर्ता हूं और खुश हूं कि पार्टी ने मुझे राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार के रूप में नामित किया है.'
वहीं दिनेश प्रजापति ने ईटीवी भारत से कहा कि राज्यसभा नामांकन के लिए मुझ पर विचार करने के लिए मैं अपनी पार्टी का शुक्रगुजार हूं. मैं पार्टी का छोटा कार्यकर्ता हूं और मैनें बूथ स्तर से कार्य शुरू किया. मैं बनासकांठा जिले और उत्तर गुजरात क्षेत्र के लोगों से संबंधित मुद्दों को उठाऊंगा.
गुजरात में कांग्रेस के नेता अहमद पटेल और भाजपा नेता अभय भारद्वाज के निधन के बाद राज्यसभा की दो सीटों के लिए उपचुनाव होने हैं.
पढ़ें - राज्य सभा में नेता प्रतिपक्ष होंगे मल्लिकार्जुन खड़गे, सभापति ने दी मान्यता
पटेल और भारद्वाज की राज्यसभा का टर्म क्रमशः अगस्त 2023 और जून 2026 में समाप्त होना वाला थीा.हालांकि, कोविड-19 से के कारण पटेल और भारद्वाज दोनों की मृत्यु क्रमशः 25 नवंबर, 2020 और 1 दिसंबर हो गई.
चुनाव आयोग के अनुसार दोनों सीटों के लिए चुनाव एक मार्च को अलग-अलग होंगे और उसी शाम वोटों की गिनती होगी. गुजरात विधानसभा में भाजपा के पास 111 और कांग्रेस के पास 65 विधायक हैं.