नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और बिहार विधान परिषद के द्विवार्षिक चुनावों के लिए उम्मीदवारों के नामों को घोषणा कर दी. उत्तर प्रदेश में पार्टी ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सहित सात मंत्रियों को उम्मीदवार बनाया है. पार्टी की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने उत्तर प्रदेश में नौ, महाराष्ट्र में पांच और बिहार में दो उम्मीदवारों के नामों को मंजूरी दी है.
उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव के लिए घोषित उम्मीदवारों में मौर्य के अलावा चौधरी भूपेंद्र सिंह, दयाशंकर मिश्र 'दयालु', जे पी एस राठौर, नरेंद्र कश्यप, जसवंत सैनी, दानिश आजाद अंसारी, बनवारीलाल दोहरे, और मुकेश शर्मा के नाम शामिल हैं. मौर्य के साथ ही सिंह, दायलु, राठौर, कश्यप, सैनी और अंसारी उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री हैं. मौर्य और सिंह का विधान परिषद के सदस्य के रूप में कार्यकाल छह जुलाई को समाप्त हो रहा है जबकि शेष फिलहाल किसी भी सदन के सदस्य नहीं हैं.
भाजपा के उम्मीदवारों की सूची में दोहरे और शर्मा के नाम चौंकाने वाले हैं. दोहरे की गिनती भाजपा के दलित चेहरे के रूप में होती है. हालांकि पिछले विधानसभा चुनाव में पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया था और पार्टी ने उनके स्थान पर कन्नौज सदर सीट से पूर्व पुलिस अधिकारी असीम अरुण को उम्मीदवार बनाया था. वह चुनाव जीत गए थे. मुकेश शर्मा भाजपा के लखनऊ महानगर अध्यक्ष हैं और उन्हें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का करीबी माना जाता है.