दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भाजपा की नई कार्यकारिणी से मेनका-वरुण बाहर, सिंधिया-मिथुन की एंट्री - varun maneka out scindia mithum in bjp

भाजपा ने 80 सदस्यीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा की है. सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, एमएम जोशी, अमित शाह, राजनाथ सिंह के नाम शामिल हैं. मेनका गांधी और वरुण गांधी का नाम इसमें शामिल नहीं है. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को इसमें शामिल किया गया है. कार्यकारिणी की बैठक सात नवंबर को दिल्ली में बुलाई गई है.

CCC
CC

By

Published : Oct 7, 2021, 2:01 PM IST

Updated : Oct 7, 2021, 3:55 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी ने अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है. इसमें मेनका गांधी और वरुण गांधी को जगह नहीं मिली है, जबकि ज्योतिरादित्य सिंधिया और मिथुन चक्रवर्ती को शामिल किया गया है. वरुण गांधी पिछले कई दिनों से पार्टी को असहज करने वाले कमेंट करते नजर आ रहे हैं. नई कार्यकारिणी की बैठक सात नवंबर को बुलाई गई है.

राष्ट्रीय कार्यकारिणी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, राजनाथ सिंह, अमित शाह, पीयूष गोयल शामिल हैं. कुल 80 सदस्यों के नाम जारी किए गए हैं. इनके अलावा 50 विशेष आमंत्रित सदस्य और 179 स्थायी आमंत्रित सदस्य हैं. कार्यकारिणी में कुल 309 सदस्य हैं.

भाजपा की नई कार्यकारिणी (1)

पार्टी के सभी मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व उप मुख्यमंत्री, सभी प्रदेश अध्यक्ष, राज्यों के प्रभारी और सह प्रभारी, केंद्रीय पदाधिकारी, राष्ट्रीय प्रवक्ता कार्यकारिणी में शामिल होते हैं.

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को कार्यकारिणी में शामिल किया गया है. पार्टी ने 13 नेताओं को उपाध्यक्ष पद दिया है. इनमें वसुंधरा राजे, रघुवर दास और रमन सिंह शामिल हैं.

भाजपा की नई कार्यकारिणी (2)

पार्टी ने सात सदस्यों को राष्ट्रीय महासचिव बनाया है. महासचिव में कैलाश विजयवर्गीय भी शामिल हैं.

पार्टी ने तेजस्वी सूर्या को भारतीय जनता युवा मोर्चा का अध्यक्ष बनाया है. वह अभी भी इसी पद पर हैं. तेजस्वी कर्नाटक के सांसद हैं. तमिलनाडु की विधायक वनती श्रीनिवासन को महिला मोर्चे का अध्यक्ष बनाया गया है.

भाजपा की नई कार्यकारिणी (3)

जेपी नड्डा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद कार्यकारिणी की पहली बैठक सात नवंबर को बुलाई गई है.

पढ़ें :मास्क और किट्स के आयातक से निर्यातक बनने का सफर तेजी से पार हो रहा- पीएम मोदी

बता दें कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी पार्टी का एक निकाय है. यहां महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श किया जाता है. यह संगठन के एजेंडे को आकार देता है और सरकार के समक्ष आने वाले प्रमुख विषयों पर चर्चा करता है.

Last Updated : Oct 7, 2021, 3:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details