नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी ने अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है. इसमें मेनका गांधी और वरुण गांधी को जगह नहीं मिली है, जबकि ज्योतिरादित्य सिंधिया और मिथुन चक्रवर्ती को शामिल किया गया है. वरुण गांधी पिछले कई दिनों से पार्टी को असहज करने वाले कमेंट करते नजर आ रहे हैं. नई कार्यकारिणी की बैठक सात नवंबर को बुलाई गई है.
राष्ट्रीय कार्यकारिणी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, राजनाथ सिंह, अमित शाह, पीयूष गोयल शामिल हैं. कुल 80 सदस्यों के नाम जारी किए गए हैं. इनके अलावा 50 विशेष आमंत्रित सदस्य और 179 स्थायी आमंत्रित सदस्य हैं. कार्यकारिणी में कुल 309 सदस्य हैं.
पार्टी के सभी मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व उप मुख्यमंत्री, सभी प्रदेश अध्यक्ष, राज्यों के प्रभारी और सह प्रभारी, केंद्रीय पदाधिकारी, राष्ट्रीय प्रवक्ता कार्यकारिणी में शामिल होते हैं.
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को कार्यकारिणी में शामिल किया गया है. पार्टी ने 13 नेताओं को उपाध्यक्ष पद दिया है. इनमें वसुंधरा राजे, रघुवर दास और रमन सिंह शामिल हैं.