चंडीगढ़:जालंधर लोकसभा उपचुनाव 2023 के लिए बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति ने अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है. शिरोमणि अकाली दल से अलग होकर तीन दिन पहले भाजपा में शामिल हुए रायकोट के पूर्व विधायक इंदर इकबाल सिंह अटवाल को भाजपा ने मैदान में उतारा है. बता दें कि जालंधर उपचुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. उपचुनाव में अब चार मुख्य उम्मीदवार मैदान में हैं. इसके अलावा बीजेपी ने उड़ीसा के झारसुगुड़ा में होने वाले उपचुनाव के लिए भी अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है.
रायकोट के पूर्व विधायक इंदर इकबाल सिंह अटवाल:बता दें कि इंदर इकबाल लुधियाना के रायकोट से अकाली दल के विधायक रह चुके हैं. इंदर इकबाल सिंह वाल्मीकि एक धार्मिक सिख परिवार से हैं. इंदर इकबाल अटवाल के पिता चरणजीत सिंह अटवाल ने 2019 का लोकसभा चुनाव जालंधर से लड़ा था, जब वह कांग्रेस के चौधरी संतोख सिंह से 19,000 मतों से हार गए थे.