दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'बिहार में समान नागरिक संहिता की जरूरत नहीं'

भाजपा नेता साफ कह रहे हैं कि देश के सभी राज्यों में जहां भाजपा की सरकार है, वहां पर समान नागरिक संहिता लागू होगी. वहीं बिहार में भाजपा के सहयोगी जद (यू) ने असहमति जताते हुए कहा है कि बिहार में इस तरह के कानून की कोई आवश्यकता नहीं है.

बिहार में समान नागरिक संहिता की जरूरत नहीं
There is no need for a uniform civil code in Bihar

By

Published : Apr 27, 2022, 10:55 PM IST

पटना : देश में समान नागरिक संहिता लागू होने पर बहस के बीच भाजपा नेता साफ कह रहे हैं कि देश के सभी राज्यों में जहां भाजपा की सरकार है, वहां पर समान नागरिक संहिता लागू होगी. हालांकि अब यह मुद्दा लंबा होता जा रहा है. इस मुद्दे पर, भाजपा के सहयोगी जद (यू) ने असहमति जताई है. पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अफजल अब्बास ने स्पष्ट किया है कि बिहार में इस तरह के कानून की कोई आवश्यकता नहीं है.

बिहार में सत्तारूढ़ एनडीए गठबंधन के बीजेपी नेताओं ने भी बिहार में नागरिक संहिता लागू करने की मांग की है. भाजपा के वरिष्ठ नेता और सांसद सुशील कुमार मोदी ने केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि अब यहां एक देश एक कानून चलेगा जो सबके लिए होगा. बिहार में संबद्धता के साथ लागू होने की स्थिति में परिवर्तन होगा. वहीं सुशील मोदी ने कहा कि युवा जनों के लिए यह आवश्यक है.

ये भी पढ़ें -समान नागरिक संहिता 'अच्छी पहल', राज्य सरकार कर रही है अध्ययन: जयराम ठाकुर

दूसरी ओर, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य मौलाना अनीस-उर-रहमान कासमी ने कहा कि नागरिक संहिता की आड़ में देश को हिंदू राष्ट्र बनाने का प्रयास किया जा रहा है जो कि देश की सुरक्षा के लिए खतरा है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details