पटना : देश में समान नागरिक संहिता लागू होने पर बहस के बीच भाजपा नेता साफ कह रहे हैं कि देश के सभी राज्यों में जहां भाजपा की सरकार है, वहां पर समान नागरिक संहिता लागू होगी. हालांकि अब यह मुद्दा लंबा होता जा रहा है. इस मुद्दे पर, भाजपा के सहयोगी जद (यू) ने असहमति जताई है. पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अफजल अब्बास ने स्पष्ट किया है कि बिहार में इस तरह के कानून की कोई आवश्यकता नहीं है.
बिहार में सत्तारूढ़ एनडीए गठबंधन के बीजेपी नेताओं ने भी बिहार में नागरिक संहिता लागू करने की मांग की है. भाजपा के वरिष्ठ नेता और सांसद सुशील कुमार मोदी ने केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि अब यहां एक देश एक कानून चलेगा जो सबके लिए होगा. बिहार में संबद्धता के साथ लागू होने की स्थिति में परिवर्तन होगा. वहीं सुशील मोदी ने कहा कि युवा जनों के लिए यह आवश्यक है.