लखनऊः यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) के लिए सभी दल अपने लिए सुरक्षित जगह तलाश रहे हैं. एनडीए के घटक दल के साथ ही पड़ोसी राज्य बिहार में गठबंधन का हिस्सा रही जनता दल यूनाइटेड (Janta Dal United) यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में भी बीजेपी के साथ ही कदमताल कर मंजिल तय करना चाहती है. दोनों पार्टियों में गठबंधन को लेकर समझौता भी होने की पूरी संभावना है.
'ईटीवी भारत' को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक जनता दल यूनाइटेड की तरफ से भारतीय जनता पार्टी से 27 सीटों की मांग की गई है. इन 27 प्रत्याशियों की सूची भी बीजेपी को सौंप दी गई है. अब भारतीय जनता पार्टी के नेता मंथन कर रहे हैं कि जनता दल यूनाइटेड को कितनी सीटें दी जाएं. खास बात यह भी है कि यूपी में नीतीश की पार्टी अनुप्रिया पटेल की पार्टी से सम्मान के तौर पर एक सीट ज्यादा चाहती है.
पार्टी के सूत्रों के मुताबिक एक दिन पहले ही भारतीय जनता पार्टी के प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और राधा मोहन सिंह से राष्ट्रीय नेतृत्व की मीटिंग हुई है. इसी मीटिंग में कुल 27 सीटों की सूची भाजपा नेताओं को सौंपी गई है. अब फैसला भारतीय जनता पार्टी को लेना है. जेडीयू के नेताओं की ख्वाहिश है कि कम से कम 15 से 20 सीटें तो जनता दल यूनाइटेड को मिलनी ही चाहिए. पार्टी की तरफ से पूर्वी उत्तर प्रदेश के साथ ही मध्य उत्तर प्रदेश से सीटों की मांग की गई है. जेडीयू पार्टी के नेताओं का मानना है कि इन दोनों ही क्षेत्रों में गुड गवर्नेंस का चेहरा बन चुके नीतीश कुमार की पकड़ है और बड़ी संख्या में मतदाता जनता दल यूनाइटेड का समर्थन करते हैं.
ये भी पढ़ें - प्रयागराज नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी डॉ राजेंद्र प्रसाद के नाम से जानी जाएगी : सीएम योगी
सूत्रों के अनुसार अनुप्रिया पटेल की अपना दल (एस) को भाजपा जितनी सीटें गठबंधन में देगी, सम्मानजनक स्थिति के लिए जनता दल यूनाइटेड उससे एक सीट ज्यादा की मांग कर रही है. गौरतलब है कि पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा ने अपना दल को 12 सीटें दी थीं, जिसमें से 9 सीटों पर अपना दल के उम्मीदवार विजयी हुए थे.