तिरुवनंतपुरम : केरल पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के केरल अध्यक्ष के सुरेंद्रन के खिलाफ राज्य की राजधानी में पार्टी कार्यालय में ध्वजारोहण समारोह के दौरान कथित तौर पर उल्टा तिरंगा फहराने के आरोप में मामला दर्ज किया है. हालांकि, भाजपा नेताओं ने कहा कि यह कदम "राजनीति से प्रेरित" था.
इस समारोह में शामिल हुए अन्य नेताओं के खिलाफ भी मामला दर्ज हुआ है. उनमें भाजपा प्रदेश नेता ओ. राजगोपाल, कुम्मनम राजशेखरन, वी.टी. रेमा, पद्मजा मेनन और सी शिवनकुट्टी भी शामिल हैं. के सुरेंद्रन ने झंडोत्तोलन किया था.
भाजपा नेताओं ने कहा कि फहराने के क्रम में गलती दिख गई थी, इसलिए इसे तुरंत ठीक कर दिया गया था. वहीं, युवा कांग्रेस ने सीपीएम राज्य समिति कार्यालय त्रिवेंद्रम (एकेजी सेंटर) में राष्ट्रीय ध्वज फहराने में ध्वज संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है.