भोपाल :नेम चेंज पॉलिटिक्स मध्यप्रदेश में इन दिनों इस कदर हावी है कि कुछ नाम बदले गए तो कुछ नामों को बदलने की मांग उठने का सिलसिला लगातार जारी है. भोपाल का ही नहीं बल्कि इंदौर, ग्वालियर और होशंगाबाद के साथ ही जबलपुर स्थित कई जगहों का नाम बदलने की मांग लगातार उठती रही है.
राजधानी भोपाल में हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने हबीबगंज रेलवे स्टेशन (Habibganj railway station) का नाम बदलकर रानी कमलापति (Rani KamlaPati) के नाम कर इसका विधिवत उद्घाटन किया था. इसके बाद ही यहां हबीबगंज पुलिस स्टेशन (Habibganj Police station) का नाम बदलने की भी मांग उठी, जिस पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सरकार इस पर विचार कर रही है.
राजधानी में कई जगहों के नाम बदलने की डिमांड
हाल ही में संस्कृति बचाओ मंच ने नवाब काल की याद दिलाने वाले हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) और सुल्तानिया जनाना अस्पताल का नाम बदलने की मांग रखी थी. इसके साथ ही सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने भोपाल के इस्लाम नगर, लालघाटी ,हलाली डैम और हलालपुर बस स्टैंड का नाम बदलने की मांग उठाई थी. इनका कहना है कि यह नाम मुस्लिम शासकों के नाम पर रखे गए थे.
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती हलाली डैम का नाम बदलने जाने की मांग कर चुकी हैं, वहीं पूर्व प्रोटेम स्पीकर विधायक रामेश्वर शर्मा ने भी ईदगाह हिल्स का नाम बदलकर गुरु नानक टेकरी (Guru Nanak Tekri) किए जाने की मांग की थी. भोपाल के उपनगर बैरागढ़ का नाम पहले ही बदलकर संत हिरदाराम नगर कर दिया गया है. मध्य प्रदेश सरकार ने होशंगाबाद संभाग का नाम बदलकर नर्मदा पुरम संभाग तो कर दिया है लेकिन होशंगाबाद शहर अभी नाम बदले जाने की फेहरिस्त में शामिल है. होशंगाबाद का नाम नर्मदा पुरम करने की घोषणा भी शिवराज सरकार द्वारा की जा चुकी है.
कांग्रेस ने उठाई थी इन शहरों का नाम बदलने की मांग